ठाणे मनपा का स्मार्टसिटी अधिकारी निलंबित,
कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप
आनंद पांडेय
ठाणे-ठाणे महानगरपालिका आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने स्मार्टसिटी अधिकारी सुधीर गायकवाड़ को कामों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है.
ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं. इस बीच जिस कोपरी में हाल ही में बीएसयूपी के तहत बनाई गई एक इमारत का स्लैब अचानक गिर गया था. इस प्रकरण में काम में लापरवाही बरतने और सही तरीके से काम न करने का खामियाजा ठाणे मनपा के कार्यकारी अभियंता गायकवाड़ को भुगतना पड़ा. अब उनका प्रभार लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास ढोले को सौंपा गया है.
बतादें कि केंद्र और राज्य सरकारों ने ठाणे शहर में स्मार्ट सिटी योजना के लिए 1,111.27 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. हालांकि, पिछले पांच वर्षों में स्मार्ट सिटी योजना की अधिकांश प्रमुख परियोजनाएं ठप पड़ी हैं और कुल 35 कार्यों में से 96.25 करोड़ रुपये की लागत से केवल 20 कार्य ही पूरे हुए हैं. स्मार्ट सिटी योजना में बुनियादी ढांचा, स्वच्छ पर्यावरण, सुनिश्चित स्वच्छ पानी, बिजली की सतत उपलब्धता, स्वच्छता, अपशिष्ट जल उपचार परियोजनाएं, प्रभावी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली, सूचना प्रौद्योगिकी सुविधाएं, ई-गवर्नेंस, नागरिक सुरक्षा, पानी की गुणवत्ता पर ध्यान, अपरंपरागत ऊर्जा और अत्याधुनिक पानी का स्मार्ट मीटर, स्मार्ट पार्किंग, अत्याधुनिक यातायात प्रबंधन आदि शामिल हैं.
हालांकि मनपा में विपक्ष की भूमिका निभाने वाली भाजपा और राकां कई बार शहर पर शुरू से ही स्मार्ट सिटी का काम शुरू करने में देरी करने का आरोप लगाते रहे हैं. भाजपा ने तो सीधे केंद्र में शिकायत दर्ज कर मामले की गहन जांच की मांग की थी. वहीँ मनपा की महासभा में भी स्मार्ट सिटी के कार्यकारी अभियंता सुधीर गायकवाड के बेपरवाह कार्यप्रणाली को लेकर कई लोगों ने आरोप लगाए थे.