राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान का दीक्षांत समारोह संपन्न
भारत को फैशन की वैश्विक राजधानी बनाने के लिए फैशन स्नातक अग्रदूत बनें-पीयूष गोयल
मुंबई,19 अप्रैल : भारत को फैशन की वैश्विक राजधानी बनाने में फैशन स्नातक अग्रदूत बनें. फैशन स्नातकों से देश को काफी उम्मीदें हैं. यह सपना साधा जा सकता है, क्योंकि भारत के पास ऐसा करने के लिए उत्कृष्ट शिल्प, कौशल और एक सौंदर्य विषयक समझ है.इसके अतिरिक्त भारतीय मन हृदय से प्राकृतिक सौंदर्य को आत्मसात करता है.इसी आधार पर भारतीय अपने बोध से नई कलाओं का सृजन कर सकते हैं. यह विचार केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने व्यक्त किये. वह राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षांत समारोह में नव स्नातकों का मार्गदर्शन कर रहे थे.इसका आयोजन सोफिया कॉलेज कैंपस के सोफिया भाभा हॉल में किया गया था. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्नातकों को समूहों में कारीगरों के साथ समय बिताना चाहिए, उन्हें कुशल बनाने में मदद करनी चाहिए ताकि उनकी आय में कम से कम 1000 रु प्रतिमाह की वृद्धि का ठोस लक्ष्य .प्राप्त हो सके. संस्थान के महानिदेशक श्री शांतमनु ने इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रगण अपने में सकारात्मक आदतों को विकसित करें ताकि वे फैशन क्षेत्र के रोल मॉडल बन सकें। इससे उन्हें भविष्य में व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास में मदद मिल सके. इस अवसर पर वर्ष 2020 और 2021 के 627 छात्रों को स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान की गयी.समारोह में संस्थान की निदेशक ने अकादमिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. संस्थान की डीन प्रो डॉ. वंदना नारंग ने दोनों स्नातक बैचों को शपथ दिलाई।परिधान डिजाइन, सिस्टम डिजाइन, गेम डिजाइन, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, यूजर एक्सपीरियंस डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, गारमेंट वैल्यू चेन, ट्रैवल गियर के क्षेत्र में तैयार की गयी 50 स्नातक परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया. ये स्नातक परियोजनाएं- द ग्रेट ईस्टर्न होम, रिनॉक्स गियर, बोनिटो डिजाइन, बोइंग किड्स वियर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (पैंटलून), पीवीएच अरविंद फैशन लिमिटेड ,टॉमी हिलफिगर और केल्विन, वेलस्पन ग्रुप, मिंत्रा, रेमंड, बॉम्बे शर्ट, एबीएफआरएल – लिवा, बेस्टसेलर-वेरा मोडा, और रिलायंस रिटेल फैशन आदि कंपनियों में तैयार की गई थीं.