मुंबई,19 अप्रैल,: कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबीएल) ने बिजनेस बैंकिंग और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए नया उद्यम पोर्टल, कोटक एफवाईएन को लॉन्च करने की घोषणा की है। बैंक के ग्राहक सभी ट्रेड और सेवाओं के ट्रांजैक्शन करने के लिए पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। 2022 की अंतिम तिमाही तक, कोटक एफवाईएन पोर्टल पर अकाउंट सर्विसेस, पेमेंट्स और कलेक्शंस सहित कई अन्य सेवाएं मिल सकेंगी।कोटक एफवाईएन का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को सभी प्रॉडक्ट प्लेटफार्म्स पर यूनिफाइड व्यू में एक बेहतर व सहज अनुभव देना है। कोटक महिंद्रा बैंक के ग्लोबल ट्रांजैक्शन बैंकिंग के प्रेसिडेंट, शेखर भंडारी ने कहा, “एफवाईएन हमारा फ्यूचर रेडी, वन स्टॉप डिजिटल कॉरपोरेट पोर्टल है जो हमारे ग्राहकों के बैंकिंग सेवाओं के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। कोटक एफवाईएन पोर्टल, कस्टमर्स को पेपरलेस ट्रांजेक्शन और एंड-टू-एंड ट्रांजैक्शंस को ट्रैक करने की सुविधा देता है.अपने कॉर्पोरेट कस्टमर्स और उनके पूरे इकोसिस्टम के लिए हम इसे एक बेहद अलग पेशकश के रूप में देखते हैं।”
कोटक महिंद्रा बैंक ने डिजिटल प्लेटफॉर्म कोटक एफवाईएन लॉन्च किया
previous post