Home मुंबई-अन्य मस्जिदों पर लाउडस्पीकर मामले पर राज की धमकी से सहमी उद्धव सरकार

मस्जिदों पर लाउडस्पीकर मामले पर राज की धमकी से सहमी उद्धव सरकार

by zadmin

मस्जिदों पर लाउडस्पीकर मामले पर राज की धमकी से सहमी उद्धव सरकार 

मुंबई. मस्जिदों पर से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के मामले में दी गई राज ठाकरे की धमकी के आगे उद्धव सरकार घुटने टेकते नजर आ रही है.बता दें कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की स्थापना दिवस के अवसर पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अजान के समय मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाने की धमकी दी थी. उनके इस ऐलान के बाद से ही राज्य के कई शहरों में हनुमान चालीसा का प्रसारण किया गया,जिससे कई इलाकों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। राज्य सरकार को लगता है कि यदि 3 मई से पहले लाउडस्पीकर  पर कार्रवाई नहीं की गई तो राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है. महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर मचे घमासान के बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल को निर्देश दिया है कि राज्य में अवैध रूप से लगाए गए लाउड स्पीकर को हटाया जाए.महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 3 मई  तक मस्जिदों से लाउड स्पीकर नहीं हटाने पर मस्जिदों के सामने पांच बार हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी थी. राज की चेतावनी से सहमी महाविकास आघाडी सरकार अब अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद गृह मंत्री ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई है. मुख्यमंत्री ने अवैध लाउडस्पीकर हटाने के अलावा लाउड स्पीकर की आवाज को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के अनुसार कम करने के लिए कहा है. गृहमंत्री पाटिल ने कहा कि वे जल्द ही पुलिस महानिदेशक और सभी एसपी के साथ बैठक कर, धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने के बारे में विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा. गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस कमिश्नर संयुक्त रूप से लाउडस्पीकर के संबंध में गाइडलाइन तैयार करेंगे.इसका सभी को सख्ती के साथ पालन करना होगा. जो गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

You may also like

Leave a Comment