Home खेलक्रिकेट 22वां निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन, मुंबई ने जीती ट्रॉफी

22वां निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन, मुंबई ने जीती ट्रॉफी

by zadmin

22वां निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन, मुंबई –1 टीम ने जीती ट्रॉफी,

      समालखा,18 अप्रैल: -सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से 22वें निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन सोमवार को  आध्यात्मिक स्थल समालखा ग्राउंड में हुआ; जिसका शुभारम्भ 19 मार्च को हुआ था। एक माह तक चली इस  प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों से 115 टीमों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिनमें से मुख्यतः 48 टीमें चयनित हुईं । इस प्रतियोगिता में जो टीमें चयनित हुई उनमें  महाराष्ट्र से पांच टीमें थी, जिनमें मुंबई से 2 तथा पुणे, चिपळूण और नासिक से एक एक टीम शामिल थी । 

क्रिकेट टुर्नामेंट के सेमी फाइनल चरण में मुम्बई-1, अमृतसर, रोहतक एवं मोहाली; चार राज्यों की टीमें चयनित हुई। अंतिम चरण (फाइनल राउॅड) की प्रतियोगिता मुंबई -1 और अमृतसर के बीच हुई; जिसमें से मुंबई -1 टीम ने विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। इस क्रिकेट टुर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द सिरिज़’ का खिताब  अरूण यादव (मुम्बई-1 टीम) के खिलाड़ी को मिला। भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास इस क्रिकेट टूर्नामेंट के मैदान में देखा गया।

जूम ऐप के माध्यम से पुरस्कार वितरण (प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन) कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।  संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिंदर सुखीजा,विनोद वोहरा(मेंबर इंचार्ज, विदेश विभाग, सेवादल एवं ब्रांच प्रशासन दिल्ली एवं एन सी आर),जोगिन्दर मनचंदा  (मेंबर इंचार्ज, वित्त विभाग),नरेन्द्र सिंह (उपाध्यक्ष, केन्द्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड समिति) एवं  ओ पी निरंकारी (मुख्य संचालक, सेवादल) ने  विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 

You may also like

Leave a Comment