मुंबई:लायंस क्लब ऑफ मुलुंड के तत्वावधान मे “सर्च ऑफ रूरल साइंटिस्ट्स” नामक कार्यक्रम का आयोजन रविवार ८ मई को किया गया है. जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 15नवाचारीयों (अन्वेषकों) को सन्मानित किया जाएगा एवं उनके द्वारा बनायी गयी कृषि,जल उद्योग, सुरक्षा, दैनिक जीवन,आवागमन इत्यादि क्षेत्रों से संबंधित वस्तुओं तथा कार्यप्रणालियों को प्रदर्शित किया जाएगा ये अन्वेषक (ग्रामीण नव वैज्ञानिक) उत्तर प्रदेश, बिहार, म. प्र., गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक इत्यादि प्रान्तों से है ।यह जानकारी लायन शरद पटेल ने दी है. अधिक जानकारी के लिए स पर संपर्क करें लायन शरद पटेल
देश की प्रगति और विकास में शोध एवं अनुसंधान का विशेष महत्व होता है।जहाँ अमेरिका, जर्मनी, जापान इत्यादि देश अपने सकल घरेलू उत्पाद का 3.2 % और चीन 2.6% शोध एवं अनुसंधान पर व्यय करता है वहीं हमारे देश में यह व्यय लगभग0.65% ही होता है। अतः गांवों, कस्बों के इन नव वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन एवं उचित वातावरण देकर उनके संशोधनों को देश के विकास में लगाने की आवश्यकता है।
इच्छुक नव वैज्ञानिक 21 अप्रेल तक निशुल्क पंजीकरण करवा सकते है।चयन समिति का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा ।चयन किये गए नव वैज्ञानिकों को 3 टायर एसी. का आने जाने का रेल किराया दिया जाएगा तथा दो दिन का रहने का निशुल्क प्रबंध लायंस क्लब ऑफ मुलुंड द्वारा किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आई. आई. टी.,रक्षा अनुसंधान एवं विकास संघठन तथा महानगर रेल विकास प्राधिकरण से उच्च स्तरीय प्रोफेसर, वैज्ञानिक, महाप्रबंधक इत्यादि मंच से प्रेक्षकगण को संबोधित करेंगे ।सांसद मनोज कोटक के कर कमलों द्वारा लघु प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा ।अधिक जानकारी के लिए 9324166087.व ई.मेल: sharadbhai50@gmail.comपर संपर्क करें .
सर्च ऑफ रूरल साइंटिस्ट्स” कार्यक्रम का आयोजन ८ मई को
previous post