मानसूनपूर्व मूलभूत सुविधाओं से शहर को लैस करने का आदेश,
आयुक्त ने खुद किया दौरा
ठाणे-ठाणे शहर को और भी अधिक सुंदर बनाने का कार्य ठाणे मनपा द्वारा तेजी से किया जा रहा है. अधिकारी कोई लापरवाही ना बरते इसलिए ठाणे मनपा आयुक्त डॉ शर्मा खुद सड़क पर उतरकर चल रहे कार्यों का जायजा ले रहे है. इसी के तहत उन्होंने लोकमान्य- सावरकर नगर क्षेत्र में सड़क मरम्मत, गटर, फुटपाथ व सौंदर्यीकरण कार्यों का किया निरीक्षण किया. वहीं सौंदर्यीकरण कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिया. साथ ही शहर को बरसात से पूर्व मूलभूत सुविधाओं से लैस करने का आदेश दिया.
शनिवार के दिन ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने लोकमान्य-सावरकर वार्ड समिति का दौरा कर मनपा द्वारा किए जा रहे कार्यों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोकमान्य-सावरकर वार्ड समिति के परिसर का सौंदर्यीकरण करने, पोखरण रोड 2 पर एरिया ब्यूटीशियन में बैंकों और बड़ी दुकानों को समायोजित करने, सड़कों मरम्मतीकरण, सड़क के डिवाइडर पर पेड़ लगाने, अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ नियमित कार्रवाई करने, पी-1 और पी -2 शास्त्री नगर क्षेत्र पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. वहीं सड़क की दीवारों को रंगने, पेंटिंग के माध्यम से सौंदर्यीकरण, इस वार्ड समिति में एक और स्वास्थ्य केंद्र का तत्काल शुरू करने, डिवाइडर और ग्रिल रंगने, पानी के मुद्दे, स्कूलों की मामूली मरम्मत और सभी आवश्यक पार्क क्षेत्र में जरूरी मरम्मतीकरण करने का आदेश दिया. इस दौरे में उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त (2) संजय हेरवाडे, नगर अभियंता प्रशांत सोनग्रा, उप आयुक्त मनीष जोशी, उप आयुक्त जी. जी. गोदेपुरे, अतिरिक्त नगर अभियंता अर्जुन अहिरे, सहाय्यक आयुक्त सचिन बोरसे, संबंधित कार्यकारी अभियंता, उप अभियंता सहित मनपा के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.