पर्यावरण संरक्षण के लिए मनपा के ‘वृक्ष संजीवनी अभियान‘ का आम आदमी पार्टी ने किया स्वागत
पथिक संवाददाता
मुंबई। आम आदमी पार्टी ने मनपा के वृक्ष संरक्षण अभियान का स्वागत किया है. इसके अंतर्गत मंगलवार को मनपा ने वृक्षों में ठोके गए कीलों, लगाए गए अवैध साइन बोर्डों और पेड़ों पर की गई सजावटों को हटाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. । आम आदमी पार्टी ने इस बारे में दिसंबर माह में औपचारिक रूप से इस मुद्दे को महानगरपालिका के सामने उठाया था।इस बारे में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मुंबई प्रभारी प्रीति शर्मा मेनन ने कहा,”मुंबई की वायु गुणवत्ता का स्तर लगातार कम हो रहा है, जो मुख्य रूप से हरित आवरण की कमी और वायु प्रदूषण के कारण है। कम से कम मनपा यह सुनिश्चित कर सकती है कि प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करके प्रदूषण को कम करें और उनके प्राकृतिक विकास में अवैध हस्तक्षेप को रोकें।”मनपा को लिखे पत्र में आंम आदमी पार्टी , मुंबई के संयुक्त सचिव गोपाल जवेरी ने कहा है कि “पेड़ जीवित प्राणी हैं और मुंबई के प्राकृतिक बुनियादी ढांचे का हिस्सा हैं। कीलें, अवैध साइनबोर्ड, सजावट और जड़ों के पास सीमेंट, पेड़ों की प्राकृतिक वृद्धि को रोकते हैं और उनके लिए हानिकारक हैं। हमारे पेड़ों को उनके शहरी माहौल में पनपने में सक्षम बनाने के लिए मनपा को उचित ध्यान देना चाहिए।”