देश के पांच राज्यों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. इसी के मद्देनजर, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा और मिजोरम को पत्र लिखकर सतर्क रहने और सख्त निगरानी रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकमण की रोकथाम के लिए अगर आवश्यक हो तो जरूरी कार्रवाई भी की जाए, क्योंकि जरा सी चूक से महामारी प्रबंधन में अब तक किया गया कार्य प्रभावित हो सकता है.स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए निगरानी होनी चाहिए. उन्होंनेक हा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रोकथाम के प्रयासों का पालन होना चाहिए. राज्यों से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में फ्लू जैसी बीमारी और एसएआरआई मामलों की नियमित आधार पर निगरानी करने, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के निर्धारित नमूनों के लिए जीनोमिक सीक्वेंसिंग, जांच स्थलों से नमूनों का संग्रह करने के लिए कहा है. पिछले सप्ताह इन पांच राज्यों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई है.उल्लेखनीय है कि देश में 1,109 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,33,067 पर पहुंच गयी है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 11,492 रह गयी है. शुक्रवार को 43 और मरीजों की मौत के बाद से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,573 हो गयी है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. जबकि, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.
previous post