सुप्रसिद्ध शायर हस्तीमल हस्ती आशीर्वाद रत्न से सम्मानित
मुंबई : ‘सम्मान का भी सम्मान होना चाहिए और उसे बरकरार रखना चाहिए, आशीर्वाद ने सम्मानित किया, इसके लिए आभार । मैं इस सम्मान का सम्मान करता हूँ ।’ ये विचार सुप्रसिद्ध शायर हस्तीमल हस्ती ने मुंबई की सुप्रसिद्ध और प्रतिष्ठित साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था ‘आशीर्वाद’ द्वारा आयोजित ‘गीत-ग़ज़ल, गंगा सागर’ समारोह में आशीर्वाद रत्न से सम्मानित होने पर प्रत्युत्तर में कहे । उन्होंने अपनी प्रसिद्ध ग़ज़ल ‘प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है’ का पाठ भी किया । गीत गंगा गजल सागर कार्यक्रम की परिकल्पना संगीता बाजपेयी की थी उन्होंने अतिथियों का स्वागत भी किया ।
लोकप्रिय गायक सत्यम आनंदजी की स्वर लहरियों के साथ प्रस्तुत ग़ज़लों, कविताओं ने श्रोताओं को झूमने पर बाध्य किया । डॉ. अनंत श्रीमाली एवं नीता बाजपेयी के संचालन में ओबेद आजम आजमी, डॉ. क़ासिम इमाम, शेखर अस्तित्व (कर हर मैदान फतेह गीत फेम फिल्म “संजू”) , अलका जैन शरर, रवि यादव रवि, सतीश शुक्ला ‘रकीब’ ने शानदार रचना पाठ किया । शायर देवमणि पांडे एवं दीप्ति मिश्रा ने इतने असरदार कलाम पढ़े जो श्रोताओं के दिल को छू गये।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ. सुलभा कोरे की पुस्तक ‘अंतिम क्षितिज का प्रदेश’ का लोकार्पण हुआ जिसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक एम. वेंकटेश और अशोक नायर, वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत राणे , तरूण माथुर, हरियाणा की शायरा सोनिया अक्स, डॉ मंजूला जगतरामका, एन एफडी सी के महाप्रबंधक एन.के.व्यास, शायर मोईन देहलवी, शायरा हेमा अंजुली, शायरा झनकार गोयल, कवि रास बिहारी पांडे, कवयित्री शुभ कीर्ति माहेश्वरी, भारतीय जनता पार्टी कॉर्पोरेटर सुधा सिंह, जे पी बघेल, डॉ.एम. एल गुप्ता, राजेंद्र रावत, नरोत्तम शर्मा, वाईस एक्टर संकेत जयस्वाल, अमर त्रिपाठी, आफ्ताब आलम, राजेश विक्रांत आदि साहित्यकार, पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे । ‘आशीर्वाद’ के निदेशक डॉ. उमाकांत बाजपेयी और अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने हस्तीमल हस्ती का जन्मदिवस केक काटकर मनाया । । डॉ.बनमाली चतुर्वेदी ने ब्रजभाषा में में होली के छंद पढ़े और आभार माना । सभी ने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की सराहना की ।
चित्र में -यूनियन बैंक के महाप्रबंधक एवं वेंकटेश गायक संगीतकार सत्यम आनंद जी आशीर्वाद के निदेशक डॉ रमाकांत बाजपेई शायर गीतकार रत्न सम्मान हस्तीमल हस्ती निर्देशक तरुण माथुर पत्रकार अभिजीत राणे संचालक नीता बाजपेई और डॉ अनंत श्रीमाली
प्रस्तुतिः नीता बाजपेयी