Home मुंबई-अन्यपूर्व उपनगर तिलक नगर में आपातकालीन व्‍यवस्‍थापन पाठ्यक्रम संपन्‍न

तिलक नगर में आपातकालीन व्‍यवस्‍थापन पाठ्यक्रम संपन्‍न

by zadmin

तिलक नगर मेंआपातकालीन व्‍यवस्‍थापन पाठ्यक्रम संपन्‍न

मुंबई । महाराष्‍ट्र शासन नागरी संरक्षण दल व तिलक नगर रेसीडेंस वेलफेयर एसो. द्वारा आयोजित आपातकालीन व्‍यवस्‍थापन पाठ्यक्रम में 60 रहिवासियों ने भाग लिया । यह निर्णय लिया गया कि तिलक नगर की कुल 168 इमारतों में से हर इमारत से 5-6 रहिवासी ये प्रशिक्षण अवश्‍य लें जिससे भविष्‍य में आपातकालीन स्थिति में मदद की जा सके । इस तरह संगठन ने संपूर्ण राज्‍य में आत्‍मनिर्भरता की अद्भुत मिसाल कायम की है और अन्‍यों के लिए भी प्रेरक-अनुकरणीय है । मुख्‍य अतिथि शिवाजीराव बागड-उप नियंत्रक, नागरी संरक्षण दल, क्षेत्र-3 और पुलिस निरीक्षक-तिलक नगर सरिता चव्‍हाण, एडवोकेट नितिन निकम-अध्‍यक्ष, सत्‍यनारायण गौर-उपाध्‍यक्ष, मधु कदम-सचिव, रवि पराड़कर, कल्‍याणपुरकर-सहसचिव, रवि पराड़कर, सेवा निवृत्‍त सहा.पुलिस आयुक्‍त, सुनील मदगे, लहुजी मालगावी, रवींद्र वाडेकर आदि उपस्थित थे । संचालक डॉ. वेंकटेश और बृजोश सिंह (दोनों आयपीएस) महाराष्‍ट्र राज्‍य के प्रयासों से यह उपक्रम पुन: शुरू हुआ है ।

डॉ. अनंत श्रीमाली

You may also like

Leave a Comment