डॉ केशरसिंह पाटील की कमी हमेशा महसूस होगी- नसीम खान
पथिक संवाददाता
मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ केशरसिंह पाटील की 72वीं जयंती के मद्देनजर साकीनाका के काजूपाडा विभाग में आयोजित कार्यक्रम में उनकी यादों को तरोताजा किया गया। डॉ पाटील जैसे व्यक्तित्व दुर्लभ होने की बात कहते हुए उनकी कमी हमेशा महसूस होने की बात महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्याध्यक्ष और पूर्व मंत्री नसीम खान ने कहीं।साकीनाका के काजूपाडा विभाग में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्याध्यक्ष और पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, डॉ भुपेंद्र पाटील, डॉ सतीश पवार, सुनीता पाटील, प्रभाकर जावकर, वजीर चांद मुल्ला, अशोक पोल, साधू कटके, काजूपाडा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रतीलाल आगरथडे, देवजी पटेल, पुंडलिक जाधव, बाबू बत्तेली, योगीराज भोसले, माया खोत, एड कैलास आगवणे, प्रल्हाद शेट्टी, रघुराज तिवारी, हरीश दुबे, राजू मालुसरे, सुभाष गायकवाड, दिनेश मधुकुंटा, रत्नाकर शेट्टी, किशोर ढमाल, अजीज खान, संदीप येजरे, दत्ताजी पाटील, मनाली गायकवाड, मंगला चव्हाण, देव गोविंद, विकास शेळके, रियाझ मुल्ला, फरीद खान, शिवाजी लोंढे, मिलिंद पुजारी, अनिल लोंढे, राम साहू, श्याम थापा, पुरुषोत्तम सोनी, महावीर जैन उपस्थित थे।
डॉ केशरसिंह पाटील की कमी हमेशा महसूस होगी- नसीम खान
previous post