स्कोडा के वाहनों की बिक्री में चार गुना से अधिक की वृद्धि
वाणिज्य संवाददाता
मुंबई:स्कोडा ऑटो इंडिया ने मार्च माह में 5608 वाहनों की बिक्री कर भारत में रेकार्ड तोड़ बिक्री की है.यह दो दशक के इतिहास में एक महीने में स्कोडा ऑटो की सबसे अधिक बिक्री है।वार्षिक तौर पर मार्च माह में बिक्री में पांच गुना का उछाल आया। पिछले वर्ष मार्च में कंपनी ने 1,159 वाहनों की बिक्री की थी। इससे पहले जून 2012 में स्कोडा ऑटो इंडिया ने 4,923 कारों की बिक्री की थी।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, “इंडिया 2.0 परियोजना के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम के ठोस प्रयास के नतीजे सामने आ रहे हैं। हमें विश्वास है कि 2022 भारत में हमारे लिए अब तक का सबसे बड़ा वर्ष होगा। हम ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, क्योंकि भारत वैश्विक स्तर पर स्कोडा ऑटो के लिए एक प्रमुख बाजार बन गया है।”इसके अलावा, 2022 की पहली तिमाही में, स्कोडा ऑटो इंडिया ने किसी भी तिमाही की तुलना में अधिक कारों की बिक्री की। जनवरी और मार्च 2022 के बीच, ब्रांड ने 13,120 वाहन बेचे। 2021 की समान अवधि में स्कोडा ऑटो इंडिया ने 3,016 वाहनों की बिक्री की थी। इस तरह बिक्री में चार गुणा से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली।पिछले साल लॉन्च होने के बाद से कुशाक का लगातार दमदार प्रदर्शन, और ऑक्टैविया व सुपर्ब का अपने-अपने सेगमेंट में निरंतर वर्चस्व मार्च 2022 की रिकॉर्ड बिक्री में योगदान देने वाले कारक हैं।