Home अपराध पत्रकार राणा अयूब को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका

पत्रकार राणा अयूब को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका

by zadmin

मुंबई:प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से पत्रकार राणा अयूब को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया। अयूब विदेश रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थीं। पत्रकार राणा अयूब के खिलाफ ईडी पहले ही लुक आउट सर्कुलर जारी कर चुकी है। ईडी अयूब के खिलाफ मनि लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है और उनका बयान दर्ज करना चाहती है। 

अधिकारियों ने बताया कि पत्रकार लंदन के लिए उड़ान भरने को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। इसके तुरंत बाद, ईडी की एक टीम ने एयरपोर्ट पर उनसे पूछताछ की और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा। समझा जाता है कि अयूब को एक अप्रैल को ईडी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने पूर्व में उन्हें समन भी जारी किया था।

एजेंसी ने इस साल की शुरुआत में बैंक में जमा 1.77 करोड़ रुपए से अधिक की उनकी राशि अस्थायी रूप जब्त कर ली थी। अयूब के खिलाफ, कोविड-19 राहत के लिए रकम दान देने वालों से 2020-21 में उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंशदान में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले के संबंध में यह कार्रवाई की गई थी।

हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि अयूब ने नोटिस का अनुपालन नहीं किया और एजेंसी नहीं चाहती कि वह देश छोड़ कर जाएं क्योंकि इससे जांच में और बाद में अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने में देरी हो सकती है। अयूब ने घटना के बारे में ट्वीट किया है। 

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘मुझे आज इंडियन इमीग्रेशन पर रोक दिया गया, जब मैं पत्रकारों को डराने-धमकाने के विषय पर आईसीएफजे में अपना भाषण देने के लिए लंदन की अपनी उड़ान में सवार होने वाली थी। इसके बाद, भारतीय लोकतंत्र पर जर्नलिज्म फेस्ट को संबोधित करने के लिए मेरा इटली जाने का कार्यक्रम था।’

You may also like

Leave a Comment