Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य बुरहानपुर बना शत-प्रतिशत नल-जल युक्त पहला जिला

बुरहानपुर बना शत-प्रतिशत नल-जल युक्त पहला जिला

by zadmin

मध्य प्रदेश का बुरहानपुर पहला जिला है जहाँ के शत-प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को उनके घर में नल कनेक्शन के जरिए जल उपलब्ध करवाया गया है।

प्रदेश की राजधानी से करीब सवा 3 सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित लगभग पाँच लाख की ग्रामीण जनसंख्या वाले बुरहानपुर जिले में जल जीवन मिशन में 129 करोड़ रूपये से अधिक लागत की जल प्रदाय योजनाओं से प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक अब नल से जल पहुँच रहा है।

बुरहानपुर जिले के दोनों (बुरहानपुर और खकनार) विकासखण्ड में 167 ग्राम पंचायतें और 254 ग्राम हैं। जल जीवन मिशन में जिले के सभी गाँवों के सभी परिवार के घर तक नल कनेक्शन से जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सभी आँगनवाड़ी केन्द्र और शालाओं में भी प्लेटफार्म बनाकर उनमें नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर दी गई है।

You may also like

Leave a Comment