Home मुंबई-अन्य विधान मंडल से :सरकारी सेवा में भर्ती परीक्षा टीसीएस, आईबीपीएस और एमकेसीएल के जरिए होगी

विधान मंडल से :सरकारी सेवा में भर्ती परीक्षा टीसीएस, आईबीपीएस और एमकेसीएल के जरिए होगी

by zadmin

सरकारी सेवा में भर्ती परीक्षा टीसीएस, आईबीपीएस और एमकेसीएल के जरिए होगी

नवीन कुमार

मुंबई । राज्य में स्वास्थ्य सेवा परीक्षा और म्हाडा प्राधिकरण के तकनीकी और गैरतकनीकी वर्ग की सरल सेवा भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से सैकड़ों उम्मीदवारों को नुकसान हुआ है। यह परीक्षा लेने वाली संस्था अलग मानसिकता की है और इस संस्था में भ्रष्टाचार है, ऐसी संस्था को ब्लैकलिस्ट करना चाहिए और शासकीय भर्ती प्रक्रिया शासन के माध्यम से होना चाहिए । यह मांग आज विधानसभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने की। उन्होंने यह मुद्दा प्रश्नोत्तर काल के दौरान उपस्थित किया।इस पर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने उत्तर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की 24 अक्तूबर 2021 और 31 अक्तूबर 2021 को परीक्षा हुई। परीक्षा होने के बाद पेपर लीक होने की शिकायत मिली। इस बारे में मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने जांच शुरू की। पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। इसी तरह गृह निर्माण विभाग की ओर से 12 दिसंबर 2021 को म्हाडा प्राधिकरण के रिक्त वर्ग की पहले चरण की ऑफलाइन परीक्षा होने वाली थी। लेकिन परीक्षा लेने के लिए निश्चित किए गए कंपनी की ओर से सरल सेवा भर्ती परीक्षा को लेकर गोपनीयता के भंग होने से कंपनी के संचालक के खिलाफ गुनाह दाखिल किया गया है । यह  परीक्षा 31 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 के दौरान टीसीएस कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन लिया गया है । पेपर लीक होने से उम्मीदवारों को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए शासन ने ओएमआर वेंडर कंपनी के पैनल को रद्द करने का निर्णय लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत शासन निर्णय 18 जनवरी 2022 को जारी किया है । इसके मुताबिक अब अगली परीक्षा टीसीएस, आईबीपीएस और एमकेसीएल के मार्फत लेने का निर्णय लिया गया है।

You may also like

Leave a Comment