भारतवासी उत्तराखंड से जा सकेंगे मानसरोवर-नितिन गडकरी
नई दिल्ली; केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारतीय तीर्थयात्री 2023 के अंत तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सीधे कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर सकेंगे। इस नए मार्ग से नेपाल और चीन पर निर्भरता कम होगी।
श्री गडकरी ने लोकसभा में कहा कि परियोजना का अधिकांश काम पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से होकर जाने वाली सड़क न केवल समय में कटौती करेगी, बल्कि वर्तमान मार्ग के विपरीत एक आसान यात्रा प्रदान करेगी।
गडकरी ने संसद को यह भी बताया कि उनका मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में सड़क संपर्क बढ़ा रहा है, जिससे श्रीनगर और दिल्ली या मुंबई के बीच यात्रा के समय में भारी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की लागत 7,000 करोड़ रुपये है।