साखरी आगार के पास जेट्टी के निर्माण के लिए निधि को लेकर अजित पवार ने दिया जवाब
नवीन कुमार
मुंबई । कोकण के साखरी आगार के पास जेट्टी के निर्माण का काम पूरा करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने ली है। लेकिन यह दस सालों में भी पूरा नहीं हो पाया है। काम को लेकर एक संबंधित अधिकारी ने बताया कि अजित पवार ने कहा है कि इसके लिए निधि नहीं मिलेगा। अब निधि नहीं मिलेगा तो काम कैसे पूरा हो पाएगा। विधानसभा में यह मामला शिवसेना के विधायक भास्कर जाधव ने उठाया। जेट्टी के निर्माण के लिए निधि मिलने का मामला जाधव ने लक्ष्यवेधी सूचना के तहत उठाया।इस मामले में राज्य के मत्स्य विकास एवं बंदरगाह मंत्री असलम शेख ने जानकारी दी कि इस जेट्टी के लिए जिला विकास निधि से निधि उपलब्ध कराना है।इससे जाधव संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने मंत्री शेख से कहा कि सवाल यह नहीं कि निधि कहां से उपलब्ध होगा। अधिकारी ने जिस तरह से अजित पवार का नाम लिया उससे यह जानकारी दी जाए कि निधि उपलब्ध होगा या नहीं। राज्य सरकार का यह काम है या नहीं।भाजपा विधायक योगेश सागर ने भी जाधव का समर्थन किया। तब मंत्री शेख ने कहा कि अगले 15 दिनों में संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके विधायक आशीष शेलार ने भी कहा कि मंत्री महोदय सवाल का सही जवाब नहीं दे रहे हैं । जाधव ने भी कहा कि मैंने संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग नहीं की है। इसके बाद वित्त मंत्री अजित पवार ने मामले को सुलझाने और विधायकों को जवाब से संतुष्ट करने के लिए कहा कि जेट्टी के लिए राज्य सरकार निधि देना चाहिए । यह प्रकल्प राज्य सरकार का है। इस मामले पर मैं बैठक बुलाकर निर्णय लूंगा और जरूरत पड़ी तो संबंधित अधिकारी पर भी कार्रवाई की जा सकती है। अजित पवार के इस आश्वासन से विधायक संतुष्ट हुए।