२४ हज़ार ३५३ करोड़ के राजस्व घाटे का बजट
संजीव शुक्ल
मुंबई : 11मार्च को विधानमंडल में उपमुख्यमंत्री, वित्तमंत्री अजित पवार ने बजट पेश किया। साल 2022-23 के महाराष्ट्र के बजट में राजस्व जमा 4 लाख 3हज़ार 427 करोड़ रूपये एवं राजस्व खर्च 4लाख 27हज़ार 780 करोड़ रूपये का अनुमान लगाया गया है। आमद और खर्च के अंतर की बात करें तो अनुमानित खर्च अधिक जबकि अनुमानित आमद कम है इस तरह 24 हज़ार 353 करोड़ रूपये के राजस्व घाटे का बजट है। वित्तमंत्री अजित पवार ने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य , मानव संसाधन विकास , परिवहन एवं उद्योग इन पांच सूत्रों से प्रगति यानी विकास होता है। यह पांच सूत्र अपने इस साल के बजट का पंच प्राण है। वित्तमंत्री पवार ने अपने बजट भाषण में कहा कि कोविड के कारण धीमी पड़ गयी विकास को अधिक गति देने के लिये विकास की पांच सूत्री यह विशेष कार्यक्रम लागू करने का निर्णय महाविकास आघाडी सरकार ने लिया है। आगामी तीन वर्ष में इस कार्यक्रम के लिये सरकार करीब चार लाख करोड़ रूपये उपलब्ध करा कर देगी। इससे राज्य की अर्थ व्यवस्था में भारी निवेश होगा और महाराष्ट्र देश में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था वाला पहला राज्य होगा। वित्त मंत्री ने पांच सूत्री के अंतर्गत आनेवाले कृषि , स्वास्थ्य , मानव संसाधन विकास , परिवहन एवं उद्योग क्षेत्र के लिए 1लाख 15हज़ार 215 करोड़ रूपये का नियत व्यय का प्रावधान होने की जानकारी दी। बजट में कृषि एवम इससे जुड़े क्षेत्रों के लिये 23888 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है जबकि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिये 5244 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। मूलभूत सुविधा एवं परिवहन के लिये28605 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के लिये 10111करोड़ का प्रावधान किया गया है। वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि गत दो वर्षों से कोविड की बीमारी से सक्षमता से लड़ा जा रहा है इसके लिये ‘ मेरा परिवार मेरी जवाबदारी ‘ एवं ‘हर घर दस्तक’ यह अभिनव स्वास्थ्य योजना सरकार ने लागू की। 8मार्च 2022 तक महाराष्ट्र के 8करोड़ 74 लाख लोगों को वैक्सिन की पहली डोज़ जबकि 6 करोड़ 78 लाख व्यक्तियों को वैक्सिन की दूसरी डोज़ दी गयी है। आइये बजट के कई अन्य पहलुओं पर गौर करते हैं। देश के युवकों को महाराष्ट्र में मेडिकल एजुकेशन का मौका मिले इसके लिये शिक्षा संस्थाओं में मेडिकल सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वहीं मुंबई के सेंट जॉर्ज, नाशिक में स्वास्थ्य विज्ञानं विश्वविद्यालय , नागपुर में बी आर आंबेडकर शिक्षा संस्था स्थापित की जाएगी। भारत रत्न लता मंगेशकर संगीत विद्यालय के लिये 100करोड़ दिया जायेगा। महाराष्ट्र परिवहन महामण्डल की नयी 3000 बसों एवं 103 बस स्थानकों के आधुनिकी करण लिए आर्थिक योगदान का प्रावधान भी है । मुंबई में काम के लिए आने वालों के रहने के लिए नवी मुंबई में महाराष्ट्र सदन बनाया जायेगा इसके लिये 100 करोड़ रूपये का प्रावधान बजट में किया गया है। मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 के तहत 3लाख 30 हज़ार लोगों को रोज़गारों का मौका , मुख्यमंत्री रोज़गार के अंतर्गत १ लाख लोगों को नये अवसर। बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग को नागपुर से भंडारा – गोंदिया तथा नागपुर से गढ़चिरोली तक विस्तार किया जायेगा ( पहले यह महामार्ग मुंबई से नागपुर तक बनाने का निर्णय लिया गया था गत देवेंद्र फडणवीस सरकार द्वारा ) . राज्य में एल्क्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव है। साल 2025 ताल राज्य में 5000 चार्जिंग स्टेशन बनाने की घोषणा की गयी है। गढ़ चिरोली में हवाई अड्ड़ा बनाने का प्रस्ताव है। नियमित क़र्ज़ वापस करनवाले किसानों को 50हज़ार का प्रोत्साहन अनुदान देने की घोषणा की गयी है। हिंगोली में बालासाहब ठाकरे कृषि संसोधन केंद्र स्थापित किया जायेगा। सीएनजी पर वैट 13.5से घटाकर 3फीसदी करने का प्रस्ताव है। . इससे चलने वाले वाहनों को लाभ होगा राज्य सरकार को 800 से 1000 करोड़ की आमद कम होने की संभावना है। मुंबई के सिडनम , एलिफिस्टन कॉलेज एवं श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विश्व विद्यालय को पांच – पांच करोड़ देने के लिये बजट में प्रावधान किया गया है। जवाहर बालभवन इस शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक केंद्र की इमारत के लिये 10 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है। कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर के विकास सम्बन्धी कार्य के लिये 25 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। मुंबई मेट्रो 3कुलाबा -बांद्रा- सीप्झ इस रूट का विस्तार कफ परेड से नेवी नगर तक किया जायेगा। शिवडी से न्हावा सेवा समुद्री मार्ग का 64फीसदी कार्य पूरा हो गया है इस कार्य को साल 2023 के अंत तक पूरा करने का नियोजन है।