खिंडीपाडा-भांडूप में 178 निरंकारियों ने किया रक्तदान
मुंबई: संत निरंकारी मिशन की ओर से रविवार 6 मार्च को संत निरंकारी सत्संग भवन, खिंडीपाडा, भांडूप (पश्चिम) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 178 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया।इस रक्तदान शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी, विले पार्ले, मुंबई द्वारा रक्त संकलन किया गया.
सद्गुरु के निर्देशों पर चलते हुए संत निरंकारी मिशन मुंबई महानगर परिक्षेत्र में रक्तदान शिविरों की एक अनवरत श्रृंखला चला रहा है. जिसके अंतर्गत करीब करीब हर हफ्ते रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. यह शिविर भी उसी श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसमें खिंडीपाडा, भांडूप एवं मुलुंड के निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया |
रक्तदान शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक रमेश कोरगांवकर ने किया। मंडल के सेक्टर संयोजक श्रीधर पाटील एवं स्थानीय प्रबंधकों के अलावा कई सेवादल अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थें | शिविर को शिष्टाचार भेंट करने गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व नगरसेवक तथा उप विभाग प्रमुख सुरेश दादा शिन्दे एवं नगरसेविका श्रीमती संगीता गोसावी और श्री अशोक पाटील आदि उपस्थित थें | सभी गणमान्य व्यक्तियों ने संत निरंकारी मिशन की समाज एवं मानवता के प्रति निष्काम सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की |
इस शिविर का सफल आयोजन मंडल के स्थानीय मुखी गिरधारी भक्तानी ने संत निरंकारी मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक के मार्गदर्शन में स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयं सेवकों के सहयोग से किया |