Home मुंबई-अन्यपूर्व उपनगर एन एस जी ने किया पवई में चिकित्सा शिविर का आयोजन

एन एस जी ने किया पवई में चिकित्सा शिविर का आयोजन

by zadmin

एन एस जी ने किया पवई में चिकित्सा शिविर का आयोजन 

अमित मिश्रा 
मुंबई ;एन एस जी ब्लैक कैट कमांडोज़ ( 26 एस सी जी ) हब, पवई में एन एस जी कमांडोज़ एवं उनके परिजनों के लिए चिकित्सा महाशिविर  का आयोजन किया गया। आज़ादी अमृत महोत्सव के  अवसर पर “देश की हिफ़ाज़त-देश की सुरक्षा” के हिस्से के रूप में इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था।इस विशेष आयोजन के अंतर्गत एन एस जी जवानों-अधिकारियों तथा उनके परिजनों का  विभिन्न प्रकार का चिकित्सा परीक्षण किया गया और उन्हें परामर्श, सलाह , उपचार तथा औषधी जैसी सेवाएं मुफ्त में मुहैया कराई गईं । जनरल (सामान्य चिकित्सक ) , अस्थि रोग, स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी और स्पोर्ट्स इंजरी( खेल चोटें ) के अनुभवी व उत्कृष्ट डॉक्टरों की टीम ने इस दौरान अपनी सेवाएं दीं।

ये समग्र कार्यक्रम ‘ एनएसजी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ‘ की छत्रछाया में आयोजित किया गया था। जिसमें डॉ एल. एच. हीरानंदानी अस्पताल, रोटरी क्लब-पवई और मुंबई आई केयर कॉर्निया और लेज़िक सेंटर- घाटकोपर ने विशेष सेवाएं और योगदान दिया। चिकित्सा शिविर का आयोजन बेहद सफल रहा।

You may also like

Leave a Comment