Home राजनीति  विधान मंडल: महाराष्ट्र का बजट अधिवेशन रहेगा हंगामेदार

विधान मंडल: महाराष्ट्र का बजट अधिवेशन रहेगा हंगामेदार

by zadmin

महाराष्ट्र का बजट अधिवेशन हंगामेदार रहेगा

मंत्री नवाब मलिक छाए रहेंगे
नवीन कुमार

मुंबई. महाराष्ट्र का बजट अधिवेशन हंगामेदार रहेगा. विपक्ष ने महा विकास आघाड़ी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का फैसला लिया है. लेकिन राज्य सरकार ने भी विपक्ष के हर प्रश्न का जवाब देने की तैयारी की है. अधिवेशन की पूर्व संध्या पर सरकार की तरफ से विपक्ष को चायपान के  लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन विपक्ष ने बहिष्कार किया. सह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित इस कार्यक्रम में महा विकास आघाड़ी सरकार के सभी मंत्री और विधायक उपस्थित थे.बता दें कि गुरुवार यानि 3 मार्च से बजट अधिवेशन शुरू हो रहा है जो 25 मार्च तक चलेगा. 11 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. अधिवेशन के पहले दिन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी विधानमंडल के दोनों सदनों को एक साथ सम्बोधित करेंगे.

 विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की महा विकास आघाड़ी सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का समर्थन करती है. मुंबई बम कांड के आरोपी और दाऊद के करीबी से जमीन की सौदेबाजी में राज्य के मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार किया है. फडणवीस ने कहा कि जब तक मलिक मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते तब तक बजट अधिवेशन को चलने नहीं दिया जाएगा. वहीं राकांपा  नेता जयंत पाटिल ने भी पलटवार करते हुए कहा कि मलिक इस्तीफा नहीं देंगे.हालांकि, विपक्ष ने मलिक सहित भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दों पर भी राज्य सरकार को घेरने की घोषणा की है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा है कि सदन में विपक्ष के हर प्रश्न का जवाब देने की तैयारी की गई है. पवार ने कहा कि कोरोना की वजह से यह अधिवेशन नागपुर के बदले मुंबई में करने का फैसला किया गया. उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा गया है. लेकिन राज्यपाल की ओर से उस पत्र का अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.

You may also like

Leave a Comment