उस्मानाबाद: कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।मलिक पर बीजेपी(BJP) के उस्मानाबाद के जिला अध्यक्ष नितिन काले ने नया आरोप लगाया है। नितिन काले के मुताबिक मलिक और उनके परिवार ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में डेढ़ सौ एकड़ जमीन खरीदी है।यह भी कहा जा रहा है कि इस जमीन को खरीदने के दौरान उसकी कीमत को कम दिखाया गया। जिसके जरिए सरकार के लाखों रुपए के राजस्व को भी बर्बाद किया गया। किसान ना होते हुए भी नवाब मलिक परिवार ने यह जमीन खरीदी।
नवाब मलिक की पत्नी, बेटी और बेटे के नाम पर यह जमीन तकरीबन 8 साल पहले ली गई थी। नवाब मलिक की पत्नी महजबीन नवाब मलिक, बेटी सना नवाब मलिक, नीलोफर समीर खान, अमीर नवाब मलिक, फराज नवाब मलिक और बुश्रा फराज के नाम पर 20 दिसंबर 2013 को यह जमीन खरीदी गई थी। मलिक पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कृषि योग्य भूमि को बंजर बता कर खरीदा है। जिसकी वजह से इस जमीन की कीमत कम आंकी गई और इसकी वजह से सरकार को राजस्व भी काफी कम मिला। दस्तावेज के मुताबिक यह जमीन दो करोड़ सात लाख रुपए में खरीदी गई है। जबकि प्रत्यक्ष रूप से इस जमीन के ज्यादा पैसे दिए गए होंगे, यह आरोप बीजेपी ने लगाया है। इस जमीन पर एक आलीशान बंगला भी बना हुआ है। जिसकी स्टैम्प ड्यूटी भी नहीं भरी गई हैं।