Home आँगन बिना देखे कुछ ही क्षणों में अफान कुट्टी ने बना डाला चित्र

बिना देखे कुछ ही क्षणों में अफान कुट्टी ने बना डाला चित्र

by zadmin

बिना देखे कुछ ही क्षणों में अफान कुट्टी ने बना डाला चित्र,
महापौर नरेश म्हस्के ने की सराहना 

आनंद पांडेय 

ठाणे: अपने आंख में पट्टी बांधकर चंद पलों में महापौर नरेश म्हस्के और ठाणे मनपा का लोगों का रुबिक क्यूब के माध्यम से चित्र बना डाला। जिसे देख खुद महापौर भी अचंभित रह गए. महापौर ने महापौर ने उसकी कला की सराहना की. इस मौके पर डिप्टी मेयर पल्लवी कदम और नगरसेवक बाबाजी पाटिल मौजूद थे. 

महापौर ने कहा कि इस कलाकार का नाम अफान कुट्टी है और वह मुंब्रा के कालसेकर कॉलेज में पढ़ रहा है. महापौर ने कहा कि उनकी तस्वीर अफान ने सिर्फ आठ मिनट में और मनपा का लोगों को 7 मिनट में रूबिक क्यूब के माध्यम से बनाया. जोकि काबिले तारीफ है.जबकि अफान का कहना है कि वह तीन साल से कला सीख रहा है और वह आज तक कई जगहों पर रूबिक के जरिए करीबी लोगों और रिश्तेदारों की तस्वीरें भी बनाया हैं.

जब अफान कुट्टी के इस कला के बारे में पत्रकारों ने उसके पिता बीजू कुट्टी से पूछा तो उन्होंने कहा कि अफान जब 13 साल के थे तब उन्हें मोबाइल का दीवाना हो गया था. आसपास के लोग उसे चिढ़ाने लगे. उसे उसके मोबाइल से अलग करने के लिए उसके पिता उसे रूबिक लाए और उसे शुरू में लोगों के नाम जोड़ने को कहा, फिर धीरे-धीरे परिवार की तस्वीर खींची. बीजू कुट्टी ने कहा कि कुछ ही दिनों में उन्होंने रूबिक्स क्यूब के जरिए कुछ ही मिनटों में नाम और चित्र बनाना शुरू कर दिया और अब उन्होंने इसमें महारत हासिल कर ली है. वह युवाओं को मोबाइल फोन के अति प्रयोग के खतरों के बारे में भी बता रहे हैं. मोबाइल का प्रयोग करें लेकिन इसका अति प्रयोग न करें यह संदेश अभी हर जगह फैलाया जा रहा है. वह रूबिक्स क्यूब की कला को दूसरों तक पहुंचाने का भी प्रयास कर रहा है. उनकी कला को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, साथ ही मल्टीपल एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा नोट किया गया है.  उन्होंने उल्लेख किया कि उनका इरादा इस कला को पूरी दुनिया में फैलाने का था. 

You may also like

Leave a Comment