ठाणे जिला में 25 प्रतिशत आरटीई प्रवेश प्रक्रिया शुरू;
प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी,
28 फरवरी तक पंजीकरण कराने की अपील
आनंद पांडेय
ठाणे: शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ठाणे जिला में आरटीई 25% ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से 28 फरवरी 2022 तक वेबसाइट https://student.maharashtra.gov.in/adm_portal/Users/rteindex पर अपने आवेदन दर्ज करने की अपील की है.
आपको बतादें कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत वंचित एवं कमजोर बच्चों के लिए 25 प्रतिशत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अनुदानित एवं गैर-सब्सिडी वाले विद्यालयों में क्रियान्वित की जाती है. इस वर्ष सभी पंचायत समिति और महानगर स्कूल में कुल 648 स्कूल पात्र हैं और कक्षा 1 के लिए 11469 और प्री-प्राइमरी के लिए 798 सीटें उपलब्ध हैं. अभिभावकों के लिए इस प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गाइड मैनुअल (यूजर मैनुअल), आवश्यक दस्तावेज आदि की सभी जानकारी उपरोक्त सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. ये तत्व एक्सेस कर सकते हैं. इस प्रवेश प्रक्रिया में एससी/एसटी/एनटी/ओबीसी/एसबीसी जैसे वंचित तत्व प्रवेश ले सकते हैं. साथ ही, माता-पिता के बच्चे जिनकी आय रुपये से कम है. प्रवेश ई के माध्यम से है.