Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर भाजपा ने मनपा की वैधानिक सभाएं ऑफलाइन लेने की मांग की

भाजपा ने मनपा की वैधानिक सभाएं ऑफलाइन लेने की मांग की

by zadmin

भाजपा ने मनपा की वैधानिक सभाएं ऑफलाइन लेने की मांग की
मुंबई
।मुंबई में कोरोना के रोगी घटने लगे हैं।स्कूल कॉलेज तथा लोकल ट्रेनों का संचालन भी शुरू है।सभी बाजार और मॉल नियमित हो गए है।लेकिन महानगरपालिका की वैधानिक समितियों की सभाएं ऑनलाइन ही हो रही है।मनपा की सभी सभाएं तुरत प्रभाव से ऑफलाइन लेने की मांग मनपा में भाजपा के गट प्रभाकर शिंदे व पक्ष नेता नगर सेवक व पक्ष नेता विनोद मिश्र नेमहानगरपालिक सचिव को पत्र लिखकर की है।
इस बारे में प्रेस को जारी किए गए पत्र में कहा है कि कोरोना के मामले कम होने सेजनजीवन सामान्य हो चला है।ऐसे में महानगर पालिका की सभी बैठकें वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये की जा रही है।इस से सभी नगरसेवकों को असुविधा हो रही है।ऐसे में नगरसेवक अपनी समस्याएं सही रूप में नहीं उठा पा रहे है। श्री शिंदे का कहना है कि ऑनलाइन मीटिंग में न तो आवाज साफ आती है और न नगरसेवकों को बात करने का मौका ही मिलता है।इस पर विनोद मिश्र ने शिवसेना पर आरोप लगाया कि वह मनपा के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए प्रत्यक्ष बैठकों का आयोजन जानबूझकर नहीं कर रही है।इस पत्र के जरिये भाजपा नेताओं ने मनपा सचिव से मुलाकात का समय भी माँगा है।

You may also like

Leave a Comment