Home ठाणे नागरिकों को मिला शौचालय का उपहार

नागरिकों को मिला शौचालय का उपहार

by zadmin

नागरिकों को मिला शौचालय का उपहार
ठाणे। ठाणे मनपा के प्रभाग क्रमांक एक में स्थित पांचवडगांव में अटलांटिस सोसायटी के सामने महिला और पुरुष शौचालय का शुभारंभ स्थानीय नगरसेवक और ठाणे के पूर्व उपमहापौर नरेश मणेरा के हाथों किया गया। इस मौके पर प्रभाग के शिवसेना नगरसेवक सिद्धार्थ ओवलेकर और नगरसेविका श्रीमती साधना जोशी मौजूद रहीं।इस बारे में मनीराम ने बताया कि राज्य के नगर विकास मंत्री और ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन के मौके पर स्थानीय नागरिकों को यह उपहार दिया गया।
स्थानीय शिवसेना नगरसेवक नरेश मणेरा ने अपने प्रभाग सुधार निधि से लगभग पांच लाख रुपये की लागत से घोडबंदर रोड पर पांचवड़ गांव में अटलांटिस सोसाइटी के सामने पुरुषों और महिलाओं के लिए दो अलग-अलग फाइबर शौचालय स्थापित किए हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों के लिए पानी की दो अलग-अलग टंकियां भी लगाई गई हैं। इस अवसर पर शिवसेना विभाग प्रमुख मुकेश ठोमारे, उपविभाग प्रमुख माया पाटिल, अकबर शेख, संजय पाटिल, शाखा प्रमुख वसंत गावित, जयवंत म्हात्रे, मंगेश कदम, संजय अंबुरे, प्रशांत भुइम्बर, जैरुद्दीन असर, सागर मोहिते, भारत शेलके, अतुल पाटिल, बिन्नी नंदा .पाटिल, रोहिणी ठाकुर, अश्विनी केदारे, माधुरी अंबुरे, वर्षा मोरे, स्मिता कराले, निर्मला कांबले, दीपाली गोरे, सोनल शेट्टी, आरती गुंजाल, शिवसैनिक और पांचवड़ गांव के नागरिक मौजूद थे.

You may also like

Leave a Comment