Home अर्थमंच केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र को पूरा निधि नहीं देने पर गजानन कीर्तिकर नाराज

केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र को पूरा निधि नहीं देने पर गजानन कीर्तिकर नाराज

by zadmin

केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र को पूरा निधि नहीं देने पर गजानन कीर्तिकर नाराज

पथिक संवाददाता 

मुंबई। शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र को पूरा निधि नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बजट में नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे। केंद्र सरकार के अनेक मंत्रालय के पास रिक्त भूखंड हैं अथवा झोपड़पट्टी व्याप्त भूखंड हैं। यहां पुनर्वसन करने के लिए 1956 में केंद्र सरकार ने इस बावत कानून बनाया है। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा की गई। इसमें स्पष्ट है कि केंद्र शासन के भूखंड पर मंत्रालय झोपड़पट्टियों का पुनर्वसन कराए।

कीर्तिकर ने कहा कि बीते साल बजट में महाराष्ट्र राज्य को 67 हजार 328 करोड़ निधि का आवंटन किया गया। लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर 48 हजार 526 करोड़ निधि ही महाराष्ट्र को आवंटित किया गया। यह महाराष्ट्र के साथ अन्याय है।   

You may also like

Leave a Comment