जलापूर्ति की समस्या हल करें नहीं तो एन विभाग के कार्यालय के समक्ष हंडा आंदोलन
नवीन कुमार
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अमोल मातेले ने चेतावनी दी है कि अगर दस दिनों में जलापूर्ति की समस्या हल नहीं की गई तो बीएमसी के एन विभाग के कार्यालय के सामने हंडा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पानी की समस्या को लेकर एन विभाग के उप हायड्रोलिक अभियंता (पूर्व उपनगर) रामचंद्र कदम से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस मौके पर उनके साथ कुतुब आलम शाह और इमरान तडवी भी उपस्थित थे।
मातेले के मुताबिक जलापूर्ति की समस्या से जूझ रहे इलाके वार्ड संख्या 129 (पुनर्निर्माण वार्ड संख्या 134), हनुमान हिल, गफूर शेख चॉल, खादी मशीन हिल नंबर-4, मस्तरामबाबा मंदिर के पास, आजादनगर, घाटकोपर (पश्चिम) हैं जहां आबादी 50,000 से अधिक है। इस क्षेत्र में चूंकि पानी सीमित समय के लिए कम दबाव पर आता है। इसलिए पानी की कमी से नागरिकों विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इस समस्या का स्थायी समाधान खोजने के लिए राकांपा के प्रदेश प्रवक्ता मातेले ने बृहन्मुंबई का दौरा किया और एन विभाग के अधिकारी को समस्याओँ से अवगत कराया।
मातेले मुताबिक इन क्षेत्रों में जलापूर्ति नेटवर्क पुराना हो गया है जिससे दूषित और अपर्याप्त पानी की आपूर्ति हो रही है। गर्मियों में नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। कुर्ला के लिए उच्च दाब पर बगीचे में पानी जमा करने के लिए भूमिगत टैंकों का निर्माण करके पर्वतीय क्षेत्रों में जलापूर्ति की योजना बनाकर वित्तीय प्रावधान किया गया है। इसी तरह से इन क्षेत्रों में भी जलापूर्ति की समस्या दूर करने के उपाय करने चाहिए। मातेले ने मांग की कि कम से कम छह इंच के नए जलमार्ग के जरिए हर घर में नए पाइप जोड़े जाएं।