उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है. इसके लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम 6 बजे थम गया. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिले शामिल हैं. इन जिलों में मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद और आगरा की 58 विधानसभा सीट शामिल हैं. पहले चरण में 2.27 करोड़ मतदाता 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.पहले चरण के प्रचार के लिए मंगलवार को आखिरी दिन था. इसको लेकर तमाम दलों ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी. बीजेपी ने लखनऊ में जन संकल्प पत्र-2022 जारी किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. सपा चीफ अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी के घोषणापत्र को ‘वचन पत्र’ के नाम से जारी किया. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र और राज्य की मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने आगरा समेत कई इलाकों में रोड शो किया.पहले चरण की वोटिंग के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 800 कंपनियों की तैनाती हुई है. इसके अलावा यूपी पुलिस के डॉयल 112 को भी एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, यूपी पुलिस के पुलिस बलों को भी पहले चरण की वोटिंग के लिए तैनात किया गया है. वहीं, सीमावर्ती राज्यों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है.
पहले चरण की 7 हॉट सीटें
- कैराना
- बागपत
- सरधना
- हस्तिनापुर
- लोनी
- साहिबाबाद
- नोएडा