Home मुंबई-अन्यपूर्व उपनगर आर्केड ग्रुप ने 90 करोड़ रुपये में हरक्यूलिस होइस्ट से मुलुंड लैंड प्लॉट का अधिग्रहण किया

आर्केड ग्रुप ने 90 करोड़ रुपये में हरक्यूलिस होइस्ट से मुलुंड लैंड प्लॉट का अधिग्रहण किया

by zadmin

आर्केड ग्रुप ने 90 करोड़ रुपये में हरक्यूलिस होइस्ट से मुलुंड लैंड प्लॉट का अधिग्रहण किया

संवाददाता 

मुंबई। मुंबई की रेजिडेंशियल रियल्टी कंपनी आर्केड ग्रुप ने मुलुंड (प) के 110, मिनर्वा इंडस्ट्रियल एस्टेट में एकमुश्त 90 करोड़ रुपये की राशि से लगभग 8,327 वर्ग मीटर के मुलुंड लैंड पार्सल की खरीद के लिए हरक्यूलिस होइस्ट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। ग्रुप ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है।

ग्रुप ने इस संबंध में हरक्यूलिस होइस्ट्स लिमिटेड को कुल राशि के 10 प्रतिशत का भुगतान पहले ही कर दिया था। इस अधिग्रहण के साथ आर्केड ग्रुप ने मुंबई के पूर्वी उपनगरों में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाया है। हाल ही में इसने कांजुरमार्ग में अपने प्रमुख लैंडमार्क प्रोजेक्ट आर्केड अर्थ को पूरा किया था।

आर्केड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जैन ने कहा, “मुंबई सबसे डिमांडिग और मूल्यवान रियल्टी मार्केट बना हुआ है। हमारी गहन एक्सपर्टाइज, स्पीड और क्वालिटी ऑफ एक्सक्यूजन ने एक विश्वसनीय ब्रांड वैल्यू तैयार किया है। आर्केड में हमने भविष्य के अवसरों को भुनाने के लिए एक मजबूत नींव तैयार किया है। हालिया अधिग्रहण इसी रणनीति के अनुरूप है।”

हाल ही में ग्रुप ने कुल 11,50,000 वर्ग फुट कंस्ट्रक्शन एरिया के छह प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण की घोषणा की थी और इसके लिए पहले ही 215 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इन प्रोजेक्ट्स में एकमुश्त आधार पर खरीदे गए तीन प्लॉट्स और मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में स्थित तीन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स से लगभग 1250 करोड़ रु. का सेल्स रेवेन्यू पैदा होने की उम्मीद है और रेरा कारपेट एरिया का 4,25,000 वर्ग फुट बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

आर्केड ने पूरे मुंबई में 25 से अधिक प्रोजेक्ट्स डेवलप किये हैं, जो चार मिलियन वर्ग फुट एरिया में फैले हुए हैं और 4000+ परिवारों को सुविधाएं मुहैया कराते हैं। कंपनी ने हाल ही में कांजुरमार्ग में अपने प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट आर्केड अर्थ को पूरा किया और उसे हैंडओवर कर दिया है। आर्केड एक जीरो-डेब्ट कंपनी है और अपने भविष्य के ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए फंड जुटाने की अपनी योजना पर काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य मुंबई रियल एस्टेट में रीडेवलपमेंट सेगमेंट में लीडरशिप पॉजिशन बनाना है।

You may also like

Leave a Comment