नगरसेवक जितेंद्र पटेल सचमुच ही कार्यसम्राट हैं-सांसद गोपाल शेट्टी
अमित मिश्रा ,मुंबई ब्यूरो चीफ
मुंबई: हमारे प्रिय नगरसेवक जितेंद्र पटेल सचमुच ही कार्यसम्राट हैं। उन्होंने अपने इस वार्ड में विकास के कामों की जो गंगा बहाई है और जनहित के जो कार्य किये हैं वे प्रशंसनीय है। इस क्षेत्र की जनता को यकीनन गर्व होगा कि ऐसा कर्मठ तथा शानदार नगरसेवक उन्होंने चुनकर महानगरपालिका में भेजा । आगे भी ये क्रम जारी रहना चाहिए ताकि विकास का क्रम यहां जारी रहे। जितेंद्र पटेल की मेहनत और समर्पित भाव से की गई सेवाओं से मेरा मन प्रसन्न है। “यह विचार सांसद गोपाल शेट्टी ने बोरीवली वार्ड क्रमांक -10 के नगरसेवक जितेन्द्र पटेल के कार्य अहवाल सेवालय के लोकार्पण समारोह में अवसर पर व्यक्त किये.
इस अवसर पर विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता प्रविण दरेकर ने कहा कि नगरसेवक जितेंद्र पटेल द्वारा वार्ड क्रमांक 10 में किये गए कार्यों की प्रशंसा की व कहा कि ऐसे ही कर्मठ लोगों के कारण हमारी पार्टी को लोग चाहते हैं। जाति धर्म न देखकर जनता की सच्ची सेवा ही हमारी पार्टी का मूल उद्देश्य है। “
इस वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना मेरा विज़न है- जितेंद्र पटेल”
अपने कार्य अहवाल के प्रकाशन के समारोह में बोलते हुए नगरसेवक जितेंद्र पटेल ने सर्वप्रथम अपनी पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा जनता का आभार माना और कहा कि ” ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे पार्टी तथा स्थानीय जनता की सेवा करने का सुअवसर मिला । भविष्य में भी जनसेवा का कार्य दुगने जोश और लगन से करता रहूँगा। इस वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने का मेरा विज़न है। “
” सेवालय ” नामक उनके सतरंगी कार्य अहवाल के प्रकाशन समारोह में महिला विधायक मनीषा ताई चौधरी, एडवोकेट जयप्रकाश मिश्र, नगरसेवक विद्यार्थी सिंह, नगरसेवक जगदीश ओझा, नगरसेवक हरीश छेड़ा, एडवोकेट अमरेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अरविंद यादव, वार्ड क्रमांक-10 के अध्यक्ष शशिकांत कदम , उत्तर मुंबई युवा मोर्चा अध्यक्ष अमर शाह, उत्तर मुम्बई महिला मोर्चा की अध्यक्षा योगिता पाटिल सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे।