6 मिलियन नौकरियां पैदा करेगा यह बजट-अमीन ख्वाजा
संवाददाता
मुंबई। पीट्रोन के संस्थापक और सीईओ अमीन ख्वाजा ने केंद्रीय बजट को आत्मनिर्भर भारत बजट बताया है। उनका कहना है कि इस बजट ने इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए सकारात्मक उपायों की शुरुआत की है जो विशेष रूप से मेक इन इंडिया के संदर्भ में इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ 6 मिलियन नौकरियां पैदा करेगा। उनका मानना है कि आने वाले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग में 30 प्रतिशत की वृद्धि यानी लगभग 7 लाख करोड़ रूपए होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शुल्क रियायतों और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने से इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है जिससे आने वाले दिनों में इसकी मांग और बढ़ेगी।
अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला बजट-सतीश कुमार अग्रवाल,कामधेनु ग्रुप
संवाददाता
मुंबई। कामधेनु ग्रुप के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान वाला एक स्तंभ के साथ बुनियादी ढ़ांचे के विकास पर केंद्रित बताया है। उनका मानना है कि इससे इस्पात, सीमेंट सहित कई क्षेत्रों को लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण के लिए 48,000 करोड़ रूपए से अधिक का आवंटन किया गया है और 2022-23 में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को 25000 किलोमीटर तक विस्तारित करने का भी प्रस्ताव है। इससे मेक इन इंडिया को विशेष रूप से बुनियादी ढ़ांचे के विकास के लिए निर्माण सामग्री के निर्माण में बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। विकास के इंजन के रूप में सड़क, रेलवे, बंदरगाह, हवाई अड्डे, सार्वजनिक परिवहन, जलमार्ग और लॉजिस्टिक जैसे बुनियादी ढ़ांचे को पीएम गति शक्ति योजना से विकास और परिवर्तन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
सांसद कोटक ने केंद्रीय बजट को आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया
संवाददाता
मुंबई। भाजपा सांसद और वित्त विभाग के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मनोज कोटक ने केंद्रीय बजट को आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से जहां भारत सहित पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था खराब है। ऐसे में आर्थिक चुनौतियों के बावजूद सरकार ने आम आदमी को ध्यान में रखते हुए कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया है। उन्होंने कहा कि यह बजट निवेशकों, उद्योग और बुनियादी ढ़ांचे में कई सकारात्मक बदलाव लाएगा। सांसद कोटक ने दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट एक साल का नहीं बल्कि 25 साल का आर्थिक रोडमैप है जो भारत को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।