Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य एम आरआई के नाम पर मनपा के दो नगरसेवकों से ठगी, ठाणे मनपा की महासभा में फूटा बम

एम आरआई के नाम पर मनपा के दो नगरसेवकों से ठगी, ठाणे मनपा की महासभा में फूटा बम

by zadmin

एम आरआई के नाम पर मनपा के दो नगरसेवकों से ठगी
ठाणे मनपा की महासभा में फूटा बम  
 पथिक संवाददाता  
ठाणे,19 अगस्त: ठाणे मनपा मुख्यालय  में बुधवार को आयोजित महासभा में खुलासा हुआ है कि एमआरआई के लिए मनपा के शिवाजी अस्पताल में पैसों की कमी का झूठा दावा कर दो नगरसेवकों को ठगी का शिकार बनाया गया है। भाजपा के गुटनेता मनोहर डुंबरे ने जानकारी दी है कि ठगी करने वाला इस तरह का गिरोह सक्रिय हैं। इन सभी गंभीर मामलों को लेकर सदन में फैसला लिया गया कि ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।भाजपा के गुटनेता मनोहर डुंबरे ने सभा में कहा कि ठाणे मनपा द्वारा संचालित कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी अस्पताल में स्थित एमआरआई सेंटर तीन साल के बच्चे का एमआरआई करने के लिए पैसे कम पडऩे का फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसके पास सिर्फ  ढाई हजार रुपए ही थे। इसके बाद हमने खुद फोन कर डीन से पैसे कम करने के लिए कहा। ऐसा करने के लिए कहने के बावजूद उन्हें डीन के केबिन में नहीं ले जाया गया। हालांकि शिवसेना नगरसेवक गुरमुख सिंह स्यान ने भी कहा कि इसी तरह एमआरआई के लिए पैसे कम पड़ने का फोन उनके पास भी आया था। उन्होंने कहा कि उनके साथ भी इसी तरह की ठगी हुई है। शिवसेना के नगरसेवक सुधीर कोकाटे को भी इसी तरह का फोन आया था। इस तरह के मामले सामने आने के बाद सदन में मौजूद सभी नगरसेवक अवाक रह गए। बाद में भाजपा गुट नेता मनोहर डुंबरे ने सदन में कहा कि इस तरह नगरसेवकों से ठगी करने वाला कोई गिरोह सक्रिय है। 
खास बात यह है कि नगरसेवक गुरुमुख सिंह स्यान की खोजबीन के बाद पता चला है कि ठगी करने वाला व्यक्ति नासिक का है। 

You may also like

Leave a Comment