पूरी क्षमता से दौड़ रही है लोकल दूर दराज के स्टेशनों पर मासिक पास बनवाने वालों में उत्साह
पथिक संवाददाता
मुंबई,16 अगस्त: लोकल में वैक्सीन का डबल डोज़ लेनेवालों को लोकल में चलने की अनुमति मिलने के बाद भी आज ट्रेनों में भीड़ नहीं है. कला रविवार को भी भीड़ नहीं थी. रविवार को 15 अगस्त और आज पारसी नववर्ष दिवस की सार्वजनिक छुट्टी है इसलिए लोकल में यात्री कम हैं. बता दें कि लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए 11 अगस्त पास जारी किए जा रहे हैं.11 अगस्त से 15 अगस्त तक (दोपहर 4 बजे तक) 1 लाख 29 हजार 883 लोगों ने पास बनवा लिए हैं. अब तक यह संख्या डेढ़ लाख हो चुकी होगी. रविवार व सोमवार छुट्टियों का दिन रहा इसलिए सही मायने में भीड़ तो मंगलवार से ही दिखाई देगी.
भीड़ का बढ़ना इस पर भी निर्भर करेगा कि मुंबई में वैक्सीनेशन कितनी तेजी से पूरा किया जाता है. फिलहाल तो मुंबई ने शनिवार को दिखा दिया है कि एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा सकती है. फिलहाल पास बनाने के उत्साह को देखते हुए रेल प्रशासन ने आज से ही मुंबई लोकल पूरी क्षमता से चलाने का फैसला किया है.
कोरोनाकाल और लॉकडाउन से पहले जितनी फेरियां चला करती थीं, आज सुबह से करीब-करीब उतनी ही फेरियां शुरू हैं. आज से मुंबई उपनगरीय रेल प्रशासन ने मुंबई लोकल की 2986 फेरियां शुरू करवा दी हैं. इनमें मध्य रेलवे पर 1686 और पश्चिम रेलवे पर 1300 फेरियां शुरू हैं.
अब तक मध्य रेलवे के ट्रैक पर 1612 फेरियां शुरू थीं. अब इनमें 74 फेरियां बढ़ा दी गई हैं. इस तरह मध्य रेलवे में 95 प्रतिशत फेरियां कोरोना काल और लॉकडाउन से पहले की तरह ही शुरू हो गई हैं. कोरोना काल से पहले मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक 1774 फेरियां हुआ करती थीं. पश्चिम रेलवे ट्रैक पर लोकल की फेरियों की बात करें तो यहां 99 फेरियां बढ़ाई गई हैं. इस वजह से 1201 से बढ़ कर फेरियों की संख्या 1300 तक हो गई हैं. कोरोना काल से पहले इन फेरियों की संख्या 1367 हुआ करती थीं. यानी पश्चिम रेलवे ने भी मुंबई लोकल को 95 प्रतिशत क्षमता के साथ उतार दिया है.