Home राष्ट्रआपदा महाराष्ट्र में सितंबर-अक्टूबर में तीसरी लहर की आशंका

महाराष्ट्र में सितंबर-अक्टूबर में तीसरी लहर की आशंका

by zadmin

मुंबई,12अगस्त  : कोरोना वायरस  के संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा मौतें  जिस राज्य में हुई है, वहां सितंबर-अक्टूबर  में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. महाराष्ट्र में एक से दो महीने के भीतर कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा सकती है. महाराष्ट्र की कोविड टास्क फोर्स ने यह चेतावनी जारी की है.

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या में वृद्धि से सरकार की टेंशन बढ़ने लगी है. फिलहाल, महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 65 तक पहुंच गई है.न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को दी जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के डेल्टा प्लस स्वरूप के कुल 65 मामले सामने आए हैं. इससे पहले राज्य के  स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जबकि, बाकी मरीजों में हल्के और मध्यम लक्षण सामने आए. वहीं, उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में 13, जबकि तटीय कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 11 मरीज सामने आए थे.विभाग की ओर से बीते दिनों में जारी किए गए एक बयान में कहा गया था कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 80 प्रतिशत नमूनों में डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई. 45 मरीजों में से जलगांव से 13, रत्नागिरी से 11, मुंबई से 6, ठाणे से 5, पुणे से 3 और पालघर, सिंधुदुर्ग, सांगली, नंदुरबार, औरंगाबाद, कोल्हापुर और बीड से एक-एक हैं.आशंका है कि 15 अगस्तसे राज्य में दी जा रही राज्य में छूट के बाद अगला 2-3 सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण होगा. पिछलीबार भी लोकल ट्रेन चालू होने के 14 वें दिन रोगियों की संख्यां मुंबई में बढ़ने लगी थी जो दूसरी लहर की शुरूआत बन गयी थी. उसके बाद से पूरे राज्य में हालत खराब हो गयी थी. 

उधर विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंकाएं जाहिर की हैं और कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. सिर्फ बेंगलुरू में पांच दिनों में 242 बच्चे संक्रमित पाये गये हैं. आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों में से 106 बच्चे नौ साल से नीचे के हैं जबकि 136 बच्चे नौ से 19 साल के हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट किया है कि अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामले और बढ़ेंगे.स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तीन गुना हो सकते हैं. यह एक बड़ा खतरा है, इससे बचने के लिए हम बस इतना कर सकते हैं कि अपने बच्चों को घर के अंदर रखकर इस वायरस से बचायें. बड़ों की तुलना में बच्चों में इम्यूनिटी कम होती है, इसलिए मां-बाप यह ध्यान रखें कि बच्चे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और घर से कम से कम बाहर निकलें.

मुंबई में डेल्टा प्लस के मिले 7 मरीज 

मुंबई 12 अगस्त:कल  मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज मिलने से मनपा का स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. मरीजों में मुंबई के 7, पुणे के 3 और नांदेड, गोंदिया, रायगढ़, पालघर में हर जगह से 2-2 मरीज मिले हैं. इसके अलावा चंद्रपुर और अकोला से 1-1 मरीज मिले हैं.राज्य में बुधवार को  डेल्टा प्लस वेरिएंट के 20 नए मरीज सामने आए. इससे राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या 65 तक पहुंच गई है

You may also like

Leave a Comment