मुंबई 12 अगस्त: मुंबई में 12 और 13 अगस्त को वैक्सीनेशन नही होगा. कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने के चलते दो दिनों तक वैक्सीनेशन बंद रहेगा. मुंबई महानगरपालिका ने आधिकारिक रूप से अगले दो दिनों तक वैक्सीनेशन बंद होने की घोषणा की है. 12 अगस्त (गुरुवार) की रात वैक्सीन आएगी. इसके बाद 13 अगस्त (शुक्रवार) को इसका वितरण किया जाएगा. यानी 13 अगस्त को वैक्सीन मनपा, सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी. इस तरह 14 अगस्त को वैक्सीनेशन फिर शुरू होगा.
अब तक वैक्सीन आने के दूसरे दिन से ही वैक्सीन दी जाती थी. लेकिन मुंबई उच्च न्यायालय ने यह आदेश दिया है कि नागरिकों को एक दिन पहले वैक्सीनेशन बंद होने और वैक्सीनेशन शुरू होने की सूचना देना जरूरी है. एक तरफ बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश से पहले जिस दिन वैक्सीन का स्टॉक आता था उसके दूसरे दिन ही वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाता था. तो दूसरी तरफ जब वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाता था तो अचानक वैक्सीनेशन रोक भी दिया जाता था. वैक्सीन सेंटर तक आए लोगों को अचानक वैक्सीन खत्म होने की सूचना दी जाती थी. इससे वैक्सीन लगवाने की उम्मीद से वैक्सीन सेंटर तक आए लोगों को बिना वैक्सीन लिए घर वापस लौटना पड़ता था.
==============