Home मुंबई-अन्यनवी मुंबई नेवी नगर और नालासोपारा में 449 निरंकारियों ने किया रक्तदान

नेवी नगर और नालासोपारा में 449 निरंकारियों ने किया रक्तदान

by zadmin

नेवी नगर और नालासोपारा में 449 निरंकारियों ने किया  रक्तदान

 पथिक संवाददाता 

        मुंबई,11अगस्त: संत निरंकारी मिशन ने 8 को नेवी नगर और नालासोपारा दो रक्दान शिविरों का आयोजन किया जिसमें 449 निरंकारी भक्तों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. 

कोरोना महामारी के दौरान महसूस हो रही रक्त की कमी को दूर करने का भरसक प्रयास निरंकारी मिशन द्वारा किया जा रहा है।

        नेवी नगर की शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढ़ी ने 200 युनिट रक्त संकलन किया जबकि नालासोपारा में नायर अस्पताल की रक्तपेढ़ी ने 137 यूनिट और संत निरंकारी रक्तपेढ़ी ने 112 यूनिट रक्त संकलित किया।

          नेवी नगर के शिविर का उद्घाटन मंडल के सेक्टर संयोजक  बाबूभाई पांचाल ने किया। इस शिविर में स्थानीय विधायक राहुल नार्वेकर ने दौरा किया और  संत निरंकारी मिशन के सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर मंडल के कई सेवादल अधिकारी एवं स्थानीय प्रबन्धक गण उपस्थित थें।

           नालासोपारा के शिविर का उद्घाटन मंडल के नाशिक जोन के क्षेत्रीय प्रभारी  जनार्दन पाटिल  ने किया। इस अवसर पर उपस्थित समाजिक कार्यकर्ता निलेश चौधरी ने संत निरंकारी मिशन के कार्यों की काफ़ी सराहना की। 

        इन दोनों शिविरों की सुंदर व्यवस्था मंडल के स्थानीय मुखी, सेवादल अधिकारी और संत निरंकारी चॅरिटेबल फाऊंडेशन के स्वयंसेवकों ने मिल जुल कर किया।

You may also like

Leave a Comment