मुंबई,11 अगस्त: जुलाई के आखिरी सप्ताह में महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित चिपलून तालुकाके बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड और कोटक महिन्द्रा लाईफ इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड ने आपसी सहयोग से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत अभियान का आयोजन किया।
डॉ सुहास शाह, ग्रुप चीफ़ मेडिकल ऑफिसर, कोटक महिन्द्रा ग्रुप एवं श्रीपद जाधव, प्रेज़ीडेन्ट, कोटक महिन्द्रा बैंक के मार्गदर्शन में बाढ़ राहत टीम की स्थापना की गई। कोटक बाढ़ राहत संचालन करने वाली टीम सदस्यों में केएमबीएल के डॉ मनोज पेंडभाजे, केएलआई के डॉ मंगिरीश रांगणेकर , डॉ पंकज यादव और नीलेश दरवाटकर, डॉ अमित पलेजा, मेडिकल ऑफिसर, वैलनैस ग्रुप, केएमबीएल शामिल थे। मुंबई और चिपलून शाखाओं से केएमबीएल के कर्मचारियों ने चिपलून तालुुका के खेरडी , बुरहानवाडी , पेथमैप और मिरजोली गांवों में बाढ़ राहत शिविर आयोजित किए और बाढ़ से प्रभावित गांववासियों को स्वास्थ्य जांच सेवाएं, दवाएं, सैनिटरी नैपकिन, मास्क, भोजन, अनाज एवं घरेलू जरूरतों के अन्य सामान दिये।
श्रीपद जाधव, प्रेज़ीडेन्ट एवं बिज़नेस हैड- ट्रैक्टर फाइनैंस, क्रॉप फाइनैंस एण्ड गोल्ड लोन्स तथा मुख्य लीडरशिप टीम सदस्य, कोटक महिन्द्रा बैंक ने कहा, ‘‘भारी बारिश और बाढ़ के कारण चिपलून तालुका के बहुत से ग्रामीणों के जीवन पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में पहले से कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे ग्रामीणों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गईं। इस कारण नागरिकों की मदद के लिए कोटक महिंद्रा ग्रुप की सेवा संस्था कोटक कर्मा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य कर समाजिक दायित्व का पालन किया.