सुपर डांसर शो से शिल्पा शेट्टी का पता कटा
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी का सीधा असर सुपर डांसर चैप्टर 4 के शूटिंग पर हुआ है. पिछले हफ्ते से शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर से गायब हो गई है. हालांकि करिश्मा कपूर ने शिल्पा शेट्टी की गैरहाजिरी में उनकी जगह तीसरे जज की जिम्मेद्दारी निभाई थी. आने वाले वीकेंड में भी शिल्पा शेट्टी इस शो को हिस्सा नहीं बनाएंगे. उनकी जगह रितेश और जेनेलिया देशमुख बतौर जज गीता कपूर और अनुराग बसु का साथ देते हुए नजर आएंगे.
जब रितेश और जेनेलिया को मेकर्स की तरफ से सुपर डांसर के लिए अप्रोच किया गया तब उन्होंने तुरंत इस शो के लिए हां कह दी. वे दोनों शो को पसंद करते हैं. इसलिए जब उनके पास यह ऑफर आया तो वे तुरंत राज़ी हो गए. रितेश और जेनेलिया के साथ शो के कंटेस्टेंट खूब धमाल मचाने वाले हैं. कल मंगलवार को यह पुरे एपिसोड की शूटिंग की जाएगी. कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में यह दोनों पति पत्नी की जोड़ी मंच पर अपने डांसिंग का तड़का भी लगाएगी.