Home खेल पीवी सिंधु ओलंपिक बैडमिंटन के 16 वें दौर में पहुंचीं

पीवी सिंधु ओलंपिक बैडमिंटन के 16 वें दौर में पहुंचीं

by zadmin
image.png

टोक्यो ,28 जुलाई: बैडमिंटन में ओलंपिक पदक की प्रबल दावेदार पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी है और उन्होंने आज  दूसरा गेम  बिना ज्यादा पसीना बहाए जीत लिया और अब वे महिला सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 वें  दौर में  पहुंच चुकी हैं। पीवी सिंधु ने हांगकांग की नगन यी चेउंग के खिलाफ अपना ग्रुप जे मैच खेलते हुए 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की। सिंधु ने शुरू से ही शानदार बढ़त बनाते हुए पहला गेम शुरू किया। शानदार फॉर्म में लग रहीं पीवी सिंधु अपनी हांगकांग प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बिना किसी परेशानी के दिखीं और देखते ही देखते, पहले गेम  में 11-5 से आगे चली गईं।
हालांकि भारत की शीर्ष शटलर को महिला एकल प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए हांगकांग की चेउंग के खिलाफ दूसरे गेम में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन जीत उनके नाम हुई और अब अंतिम 16 राउंड का इंतजार है। इससे पहले भी पीवी सिंधु ने आसानी से ओपनिंग मैच बिना किसी परेशानी के जीत लिया था। भारत की पदक की उम्मीद सिंधु ने इजराइल की पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से हराते हुए बैडमिंटर के महिला ग्रुप प्ले स्टेज में जीत दर्ज की थी।

You may also like

Leave a Comment