कलर्स के लोकप्रिय शो ‘छोटी सरदारनी’ ने मेहर और सरबजीत (अविनेश रेखी द्वारा अभिनीत) एवं उनके बच्चों सहर, परम तथा करन की दिल छू लेने वाली कहानी से दर्शकों का मनोरंजन किया है। प्रशंसकों की तारीफ और छोटे पर्दे पर भारी कामयाबी हासिल करने के बाद इस शो में जेनरेशन लीप आने वाला है। इस लीप के साथ यह शो एक नया अध्याय शुरू करने के लिये तैयार है जिससे इसमें और ड्रामा आएगा और कहानी में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, मेहर और सरबजीत की एक दु:खद दुर्घटना में मौत हो जाती है और वह अपने पीछे छोड़ जाते हैं अपने दिल के टुकड़े सहर को, जो अब बड़ी हो चुकी है। उसके व्यक्तित्व में मेहर की सहनशीलता और सरब की ईमानदारी एवं साहस की झलक दिखाई पड़ती है। उसने ‘मेहराब’ के नाम का एक टैटू बनवा रखा है। निमृत कौर अहलूवालिया अब सहर कौर गिल के किरदार में एक बिल्कुल नये अवतार में नजर आयेंगी।
बड़ी होने के बाद सहर कनाडा में एक स्वतंत्र जिंदगी जी रही है। वह वहां पर अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिये स्टूडेंट्स के लिये गिद्धा और डंकारा वर्कशॉप्स चलाती है। तभी तकदीर सहर को दो हैंडसम लड़कों राजवीर और कुणाल से मिलवाती है, जो उसकी जिंदगी के रास्ते बदल देंगे और एक खूबसूरत नई कहानी का आगाज होगा। माहीर पांधी इस शो में राजवीर और वरूण टूर्की, कुणाल के रूप में नजर आयेंगे।
सहर का किरदार निभाने पर बात करते हुये निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा, ”सहर बहुत मैच्योर लड़की है, जिसमें उसके माता-पिता के गुण हैं। वह मजबूत, इंडिपेंडेंट है और अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने के लिये तैयार है। यह धारावाहिक सोमवार 26 जुलाई से नए अवतार में शाम 7.30 बजे प्रसारित होगा.