मुंबई : मुंबई में कल से हो रही मूसलाधार बारिश से आज सुबह से ही यहां का जन जीवन अस्तव्यस्त है. कई इलाकों में जल जमाव से सड़क और रेलसेवा प्रभावित हो गयी है. हमेशा की तरह हिंदमाता, दादर,माटुंगा,सायन में जल जमाव है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना व्यक्त की है. मुंबई येलो अलर्ट पर है. लोकल ट्रेन सेवाएं देरी से चल रही हैं. जल जमाव के कारण बसों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. बारिश की वजह से आज भी मध्य रेलवे की लोकल सेवा 20 से 25 मिनट देरी से चल रही है। कुर्ला और विद्या विहार के बीच ट्रैक पर रेलवे ट्रैक पर जलजमाव की वजह से ट्रेनों की आवाजाही दिक्कत हो रही है। स्लो लाइन का ट्रैफिक भी कुर्ला और विद्याविहार स्टेशन के बीच में फ़ास्ट रूट पर डाइवर्ट किया गया है। हालांकि हार्बर लाइन पर फ़िलहाल कोई दिक्कत नहीं है। शहर के वडाला, कुर्ला,सायन,चेंबूर, मलाड, कलिना, अंधेरी और सांताक्रुज जैसे इलाकों में सड़कों पर भारी जलजमाव की स्थिति पैदा हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई शहर में सुबह सुबह तकरीबन 3 घंटे तक काफी जोरदार बारिश हुई जिसकी वजह से शहर में कई जगह पर जलजमाव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार मीरा रोड में 73, जुहू में 136, महालक्ष्मी में 56, सांताक्रुज में 25 बांद्रा में 141 भायंदर में 53 और दहिसर में 76 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मुंबई में अगले 24 घंटे तक होगी जमकर बारिश
previous post