मुंबई. दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोगों को मुंबई एयरपोर्ट में दाखिल होने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी. इससे पहले सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक घरेलू उड़ानों से मुंबई पहुंचने वाले यात्रियों को फ्लाइट में चढ़ने से पहले निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया था. ये आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मुंबई पहुंचने के 48 घंटों के भीतर की होनी जरूरी है. वहीं जिन यात्रियों के पास आरटी-पीसीआर परीक्षण नहीं है, उन्हें एयरलाइनों द्वारा सवार होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सिफारिश की है कि मुंबई आने वाले पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों को अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण से छूट दी जा सकती है. उन्होंने कहा है कि अभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड्स पर सघन परीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. इनमें से कोरोना के बीमार और आशंका होने पर लोगों को सीधे क्वारंटाइन सेंटर्स में भेजा जा रहा है.