Home मुंबई-अन्य मुंबई में आज से टीकाकरण अभियान शुरू

मुंबई में आज से टीकाकरण अभियान शुरू

by zadmin

मुंबई. दो दिन की बंदी के बाद सोमवार को मुंबई  में सोमवार को फिर से टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. दरअसल कोरोना वैक्‍सीन की कमी के कारण शनिवार को टीकाकरण नहीं हो पाया था. इसके बाद रविवार को नियम के मुताबिक बंदी थी. अब बृहन्‍मुंबई महानगर पालिका ने जानकारी दी है कि उसे सरकार की ओर से कोरोना वैक्‍सीन की 1.30 लाख डोज मिल गई हैं. ऐसे में सोमवार को मुंबई के सभी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.

अफसरों के मुताबिक शनिवार को बीएमसी को कोरोना वैक्‍सीन की जो 1.30 लाख डोज मिली हैं, उनमें 85000 डोज कोविशील्‍ड की हैं और 40000 से अधिक डोज कोवैक्सिन की हैं. एडिशनल म्‍यूनिसिपल कमिश्‍नर सुरेश ककानी ने बताया, ‘हम अपने सभी केंद्रों को टीकाकरण के लिए शुरू कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्‍सीन लग सके. हम सोमवार को भी अधिक वैक्‍सीन डोज मिलने की उम्‍मीद कर रहे हैं. इससे हमें टीकाकरण चलाने में मदद मिलेगी.’बीएमसी ने अपने उन 300 टीकाकरण केंद्रों की सूची भी ट्विटर पर प्रकाशित की है, जिनमें कोविशील्‍ड और कोवैक्सिन लगाई जानी हैं. इन 300 केंद्रों पर 50 फीसदी कोटा ऑफलाइन और 50 फीसदी कोटा ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन वालों के लिए रखा गया है. इन केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्‍सीन लगाई जाएगी.

You may also like

Leave a Comment