मुंबई:ट्रॉम्बे विधानसभा क्षेत्र की 300 मुस्लिम महिलाएं रविवार को भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष चित्रा वाघ की उपस्थिति में मुस्लिम महिलाओं ने पार्टी प्रवेश किया. इस कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण मध्य मुंबई की महिला मोर्चा अध्यक्ष नगरसेविका आशा ताई मराठे ने किया था. इस अवसर पर भारी संख्या में मुस्लिम महिलाएं उपस्थित थीं. पार्टी प्रवेश कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती वाघ ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि मुस्लिम महिलाएं शोषण के मार्ग से निकल कर देश की मुख्यधारा में शामिल हो रही है. वोट बैंक की राजनीति ने देश के मुस्लिम समाज को दबा कर रखा था. ट्रिपल तलाक जैसे कानूनों ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की रक्षा के उठाया गया मोदी सरकार का सराहनीय कदम है. इस अवसर पर बोलते हुए नगरसेविका आशा ताई मराठे ने कहा कि चिता कैम्प के क्षेत्र में 20 25 वर्ष से सक्रिय हूँ. यहाँ पर घरेलू कामगार संगठन के जरिये महिलाओं की समस्या सुलझाने का काम चल रहा है. इसी कार्य के दौरान कुछ महिलाओं ने भाजपा में आने की इच्छा जताई। इन महिलाओं का नेतृत्व शमीम बानो कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के विचारों से प्रेरित होकर 300 मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया.हाल के दिनों में इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं के भाजपा से जुड़ने की इस घटना से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है जो आनेवाले दिनों में भारी उलटफेर कर सकता है.
ट्रॉम्बे में 300 मुस्लिम महिलाएं भाजपा में शामिल
previous post