Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य रत्नागिरी में डेल्टा प्लस वायरस से एक रोगी की मौत

रत्नागिरी में डेल्टा प्लस वायरस से एक रोगी की मौत

by zadmin

मुंबई,26 जून 
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरियंट के एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है। इस बात की पुष्टि खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की है। टोपे ने बताया कि 80 साल के मरीज को दूसरी बीमारियां भी थीं। यह मरीज महाराष्ट्र के रत्नागिरी में था। अब राज्य में डेल्टा प्लस मरीजों की संख्या 20 हो गई है।

इसके पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी एक मरीज की मौत हो चुकी है। इस प्रकार देश में डेल्टा प्लस वैरियंट की वजह से शुक्रवार को यह दूसरी मौत हुई है। उज्जैन में दो मरीज डेल्टा प्लस वैरियंट से संक्रमित पाए गए थे। जिनमें एक महिला मरीज की मौत हो गई थी।

फिलहाल राज्य सरकार इस बात की छानबीन कर रही है कि क्या यह रिप्लेसमेंट ऑफ वायरस हुआ है। क्या जिन्हें पहले से डेल्टा था अब डेल्टा प्लस हुआ है? डेल्टा को डेल्टा प्लस वायरस ने रिप्लेस किया है क्या? इन तमाम बातों की जांच में महाराष्ट्र की मेडिकल टीम जुटी हुई है।फिलहाल महाराष्ट्र में ही किस डेल्टा प्लस वैरियंट वाले 21 मरीज थे। जिसमें से एक मरीज की मौत हो गई है। राजेश टोपे ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि डेल्टा प्लस वाले कुछ मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।महाराष्ट्र के कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी का कहना है कि कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप को लेकर चिंता करने के लिए पर्याप्त आंकड़े नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमें केवल इस बात की चिंता करनी चाहिए कि हम दो मास्क लगाकर, भीड़भाड़ से बचकर और टीका लगवाकर कोविड अनुकूल व्यवहार का सख्ती से पालन करते रहें।

You may also like

Leave a Comment