Home ठाणे 95 प्रतिशत पर पहुंचा ठाणे में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का दर

95 प्रतिशत पर पहुंचा ठाणे में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का दर

by zadmin

95 प्रतिशत पर पहुंचा शहर में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का दर
ठाणे- 
ठाणे शहर में कोरोना संक्रमितों पर अस्पतालों में पॉजिटिव इलाज का प्रभावी परिणाम सामने आ रहे हैं। मनपा प्रशासन के मुताबिक ठाणे शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का दर 95 फीसदी पर पहुंच गई है, जो ठाणे वासियों के लिए सुकून देने वाला साबित हो रहा है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठाणे शहर में प्रभावित मरीजों का तत्काल उचित इलाज किया जा रहा है। मनपा द्वारा शहर में परीक्षणों की संख्या में वृद्धि और कोविड-19 अस्पताल में उपचार के सकारात्मक परिणामों के साथ, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मनपा प्रशासन के मुताबिक सोमवार, 17 मई को शहर भर में 233 नए कोरोना के केस सामने आये. जबकि 8 लोगों की मौत दर्ज की गई. वहीँ  घंटे में 437 लोग अस्पताल डिस्चार्ज किये गए और अब तक कुल 1,21,406 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। वहीँ ऐक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 3451 रह गई है. मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा का कहना है कि कोविड-19 घोषित अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए प्रभावी आइसोलेशन सिस्टम, उचित उपचार पद्धति आदि के कारण कोरोना संक्रमण को कम कर संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है. कुल मिलाकर, ठाणे में स्थिति संतोषजनक है और उचित उपचार के कारण अधिक से अधिक प्रभावित मरीज ठीक हो रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment