तूफ़ान के कारण मुंबई हवाई अड्डा ,वर्ली सी लिंक,मोनोरेल बंद
मुंबई;तूफ़ान तुकाते के कारण आज मुंबई का हवाई अड्डा, मोनोरेल ,वर्ली सी लिंक मार्ग सहित कई जगहों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.तूफ़ान के कारण मुंबई, ठाणे, रायगढ़ में 75 से 80 किलोमीटर की रफ़्तार से तेज हवाइयन चल रही हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक तूफ़ान मुंबई के समुद्री तट टकरा चुका है/ महानगरपालिका, ट्रैफिक पुलिस आवश्यक सेवाओं वाले दल तैनात किये जा चुके हैं.रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार विक्रोली -घाटकोपर के बीच रेल पटरी पर एक पेड़ गिरने से लोकल सेवा बाधित हुई है. इसके साथ साथ मुंबई रही बरसात से सड़क यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण लोग बाहर नहीं निकले हैं. टुकाते तूफ़ान के कारण राज्य के सिंधुदुर्ग सहित कोंकण इलाके में 536 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.वीले पार्ले ,भांडुप आदि इलाकों में पेड़ों के गिरने के समाचार हैं.मुंबई के कई कोविद सेंटरों के रोगियों को कोई दिक्कत न हो िक्से लिए दहिसर, बोरिवली आदि इलाके में महानगरपालिका सतर्क है. से 500 रोगियों को शिफ्ट किया गया.
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान ‘टाउते’ ‘विकराल चक्रवाती तूफान’ में बदल गया है. आईएमडी ने बताया कि तूफान ने सोमवार को तड़के विकराल रूप धारण कर लिया. विभाग ने पहले इसके विकराल रूप लेने का कोई अनुमान नहीं लगाया था.
आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने कहा कि इसके सोमवार शाम गुजरात तट पर पहुंचने का अनुमान है. आईएमडी की चेतावनी के बाद, गुजारात में निम्न तटीय इलाकों से करीब डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के 54 दल वहां तैनात हैं.