Home राष्ट्रआपदा पहली लहर के बाद हुई लापरवाही की कीमत चुका रहा है देश -मोहन भागवत

पहली लहर के बाद हुई लापरवाही की कीमत चुका रहा है देश -मोहन भागवत

by zadmin

पहली लहर के बाद हुई लापरवाही की कीमत चुका रहा है देश -मोहन भागवत 

कोरोना वायरस की पहली लहर के बाद सरकार, प्रशासन और जनता के लापरवाह होने के कारण वर्तमान स्थिति का सामना देश को  करना पड़ रहा है.‘‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड’’ व्याख्यान श्रृंखला को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण समय में एक दूसरे पर अंगुली उठाने की बजाए हमें एकजुट रहना होगा और एक टीम की तरह कार्य करना होगा.’’ उन्होंने कहा,  हम इस परिस्थिति का सामना कर रहे हैं क्योंकि सरकार, प्रशासन और जनता, सभी कोविड की पहली लहर के बाद लापरवाह हो गए जबकि डॉक्टरों द्वारा संकेत दिये जा रहे थे.’’ सरसंघचालक ने कहा कि अब तीसरी लहर की बात हो रही है. ‘‘लेकिन हमें डरना नहीं है. हम चट्टान की तरह एकजुट रहेंगे.’’

  कोरोना महामारी मानवता के सामने चुनौती है और भारत को मिसाल कायम करनी है। हमें गुण-दोष की चर्चा किए बिना एक टीम के रूप में काम करना है।  देश में कोरोना के वर्तमान हालात पर उन्होंने कहा कि यह परीक्षा का समय है और हमें पॉजिटिव रहना होगा। और मौजूदा परिस्थिति में खुद को कोविड नेगेटिव रखने के लिए सावधानियां बरतनी होंगी। वर्तमान परिस्थितियों में तर्कहीन बयान देने से भी बचना चाहिए। यह परीक्षा का समय है लेकिन हमें एकजुट रहना होगा और एक टीम की तरह कार्य करना होगा।”

कोविड के वर्तमान हालात पर आरएसएस प्रमुख ने आगे कहा  कि सफलता और असफलता अंतिम नहीं है, जारी रखने का साहस मायने रखता है। उन्होंने कहा कि हम इस परिस्थिति का सामना कर रहे हैं क्योंकि सरकार, प्रशासन और जनता, सभी कोविड की पहली लहर के बाद लापरवाह हो गए थे। अब तीसरी लहर की बात हो रही है, लेकिन हमें डरने की नहीं, बल्कि खुद को तैयार करने की जरूरत है।गौरतलब है कि कोविड रिस्पांस टीम (सीआरटी) की तरफ से 11 मई से ‘पांच दिवसीय ‘हम जीतेंगे: पाजिटिविटी अनलिमिटेड’ का आयोजन किया गया। समापन दिवस पर शनिवार को अंतिम दिन मोहन भागवत ने संंबोधित किया और इसी के साथ आयोजन संपन्न हो गया।

You may also like

Leave a Comment